चंद्रशेखर आजाद नगर के कोंग्रेस पार्टी के निष्ठांवान् कार्यकर्ता लइक शेख बनाये गये जिला उपाध्यक्ष।
अख़लाक़ नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
लइक शेख की आजद नगर ग्रामीण क्षेत्र मे मजबूत जमीनी पकड़ से काँग्रेस पार्टी को मिलेगा फायदा।
जिला कोंग्रेश कमेटी ने आज अपनी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे लइक शेख को जिला कोंग्रेस उपाध्यक्ष बनाया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र के कोंग्रेस कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी आप को बता दे की लइक शेख कई वर्षो से कोंग्रेस पार्टी मे आजाद नगर ब्लाक अध्यक्ष के पद् पर नियुक्त रहते हुए आजाद नगर मे जमीनी स्तर पर ग्रामीण छेत्र मे पार्टी को मजबूत करने के लिए एक अनूठी पहल चलाई गयी थी जिससे आजाद नगर ब्लॉक मे कोंग्रेस काफी मजबूत दिखाई दे रही हे।