जयस एवम समस्त आदिवासी समाज द्वारा आलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव और महा आंदोलन कल 11 बजे किया जाएगा
चलो अलीराजपुर चलो अलीराजपुर मृतक कैलाश बामनिया हत्या परिवार को न्याय दिलाने
जयस एवम समस्त आदिवासी समाज द्वारा आलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव और महा आंदोलन कल 11 बजे किया जाएगा
झाबुआ इंदौर धार रतलाम कुक्षी बड़वानी सहित कई जिलों से सामाजिक कार्यकर्ता इस महा आंदोलन में शामिल होंगे।
भाबरा आलिराजपुर 30 जुलाई 2023 को अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव और उग्र आंदोलन,,,,,,जो साथी आदिवासी युवक कैलाश बामनिया न्याय दिलाने भाबरा के साथ साथ जोबट उदयगढ़ कट्टीवाड़ आंबुआ आलिराजपुर में है,वे सभी साथी अपना कीमती समय निकालकर भाबरा के युवक द्वारा उसके परिवार में हुवी चोरी के सम्बंध में थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिस पर पुलिस दुवारा जांच नही किये जाने के कारण परेशान होकर युवक सी.एम. हेल्पलाइन शिकाय कर दी थी ,जिस पर भाबरा पुलिस (मोबलाईजर) कैलाश बामनिया युवक को भाबरा थाने बुलाकर हेल्प लाइन शिकायत वापस लेने का दबाब बनाया गया। शिकायत वापस नही लेने पर उनके साथ मार पीट की जाकर युवक को पुलिस द्वारा कुँवे में फेक दिया जंहा उसकी मृत्यु हो गयी।जिसका विरोध आदिवासी सामाजिक संगठन (JAYS)दुवारा किया।जिसमे प्रशासन ने आस्वाशन दिया था कि परिवार में एक सदस्य को नोकरी दी जाएगी और एक करोड़ राशि दिलायी जाएगी। और ज्यूडीशियल जांच की जाएगी।इस आस्वाशन के साथ धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया था।परन्तु आज प्रशासन पूरी तरह से बदल गया है। और परिवार पर पुलिस आपसी समझोते के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उसके विरोध में, जिला मुख्याल अलीराजपूर में धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया जाना है, ताकि पीड़ित परिवार एवं युवक को न्याय मिल सके
धरना प्रदर्शन एवम महा आंदोलन दोपहर 11 बजे से,,,,,,,,,,,भाबरा से जाने वाले साथी मंडी ग्राउंड में सम्मिलित होंगे उसके बाद अलीराजपुर पहुचेंगे।