कवछा कि बालिका ने पास कि नीट कि परीक्षा, एम जी एम कॉलेज इंदौर में मिला दाखिला
कवछा कि बालिका ने पास कि नीट कि परीक्षा, एम जी एम कॉलेज इंदौर में मिला दाखिला
कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट
कट्ठीवाड़ा के सरकारी स्कूल में पड़ने वाली सुमित्रा बामनिया ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट पास कर गांव नाम किया रोशन। कन्या के पिता भाया बामनिया पी डब्लू डी में गैंगमेन के तौर पर कार्यरत हैं एवं सड़क पर गड्ढे भरने एवं थोड़ी बहोत खेती कर अपना जिवन यापन करते हैं। बेटी कि इस उपलब्धि पर माता पिता ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए बताया कि इतनी कठिन एवं विषम परिस्थितियों में पड़ने और कम संसाधनों ने भी हमरी बेटी को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाए। उनकी सुमित्रा बामनिया ने नीट कि परीक्षा पास कर इंदौर के महात्मा गाँधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस कोर्स में दाखिला भी प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर कट्ठीवाड़ा बी ई ओ शंकर जाटव ने सुमित्रा को बधाई देते हुई उसके उज्जवल भविष्य कि कामना कि, साथ ही श्री जाटव ने अन्य छात्र छात्राओं को सुमित्रा से सीख लेने एवं हर तरह कि परिस्थितियों मन लगा कर पढ़ाई करने व अपने गांव, माता पिता एवं शिक्षकों का नाम रोशन करना चाहिए।