एक शव बरामद, एक अभी भी लापता नर्मदा बेक वाटर में डूबे दो भाइ एक अभी भी ला-पता खोज जारी
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-जिले के ग्राम कुलवट वारती फलिया निवासी अकित पिता श्रीराम पिपलाज उम 16 वर्ष व अतुल पिता श्रीराम पिपलाज उम 14 वर्ष ग्राम महल गांव मे नर्मदा का बेक वाटर नहाते वक्त गहरे पानी मे डूब गए। मोके पर सेकड़ो लोग एकत्रित हो गए पुलिस भी मौके पर मौजूद है। रात हो जाने के कारण पुलिस द्वारा सर्च अभियान रोक दिया गया था वहीं सुबह से फिर सर्चिंग जारी कर दिया जिसमें अभी अभी एक भाई का शव बरामद हुआ है वहीं एक अभी भी लापता हैं सर्चिंग जारी है
कुछ भी कहना सम्भव नही प्रथम दृष्टि से लगभग दोनों की ही मौत हु चुकी है मगर जबतक शव बरामद नहीं होता उम्मीद बरकरार रहती है