अनियंत्रित होकर खडे ट्रक मै घुसी स्वीफ्ट कार ड्राइवर की हालत गंभीर
इन्दौर उज्जैन मार्ग/ धरमपुरी हाईवे पर तकनीकी कारण से खडे हुऐ ट्रक कंमाक MH 18 BG 8977 मे अनियंत्रित होकर तेज गति से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार जा घुसी से जिससे कार के परचखे उड गये चाचक की भी हालत गंभीर है जिसे रात्रि गस्त के दोरान गस्त कर रही पुलिस वाहन द्वारा निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया खबर लिखे जाने तक ट्रक को पुलिस द्वारा जप्त करलिया गया फिलहाल पुलिस ने घटना की कायमी कर ली है
उक्त वाहन ट्रक मे सरकारी खाद्य भरा हुआ था जो धरमपुरी फेक्ट्री से भरकर धार जिले के मनावर के लिये निकली उक्त ट्रक मालिक अमजद मकरानी निवासी अलीराजपुर के नाम पर है गाडी गरम होने के कारण ड्राइवर अजय भरत राम उम् 23 निवासी राजपुर जिला बडवानी ने रोड पर साईट मे खडी की थी तकरीबन रात्री 1:45 पर तेज गति से आ रही स्वीफ्ट कार ट्रक के पीछे घुस गयी इससे कार के परखच्चे उड गये व कार चालक घायल हो खया।