अलीराजपुर जिले की छकतला टप्पा तहसील के नायब तहसीलदार संतोष रत्नावत पर एक शख्स ने हमला किया है जिससे उनके सिर ओर हाथ में गंभीर चोटे आई है .. गंभीर अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल अलीराजपुर लाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छकतला में कोई नरू नाम के शख्स ने लाठी से नायब तहसीलदार पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने दफ्तर में अकेले बैठे थे ..यह हमला लाठी से किया गया था .. मौके पर तत्काल एक अन्य ग्रामीण ने बीच बचाव किया .. सुत्रो के अनुसार नरू नाम का शख्स किसी नामांतरण मामले में कथित देरी को लेकर नाराज था .. अलीराजपुर के नवागत एसपी हंसराज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और हमलावर की पहचान कर ली गयी है ।