Ad2
Banner1

नर्मदे हर के जयकारो से गुंजामय हुआ ककराना तट , मॉं नर्मदा मैया को चढ़ाई 551 मीटर चुनरी।

नर्मदे हर के जयकारो से गुंजामय हुआ ककराना तट , मॉं नर्मदा मैया को चढ़ाई 551 मीटर चुनरी।

मोहशीन मंसुरी की रिपोर्ट 

आलीराजपुर नर्मदा जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिले के सोंडवा विकासखंड के नर्मदा तट का ग्राम ककराना त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी, नर्मदे हर के जयकारों के गुंजायमान हो उठा। ग्राम ककराना में नर्मदा जयंति के अवसर पर अलीराजपुर के पूर्व विधायक मुकेश पटेल द्वारा आयोजित नर्मदा मैया की महाआरती एवं चुनरी यात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे श्रद्धालुजन शामिल हुए। इस अवसर पर ककराना मंदिर के श्री श्री महंत रामदास महाराज, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य बिहारीलाल डावर, बृजेश खंडेलवाल, तेजू भाई सोनी आदि ने माँ नर्मदा की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर चुनरी यात्रा की शुरुआत की ।

नावों पर निकली भव्य चुनरी यात्रा

उल्लेखनिय है कि पूर्व विधायक मुकेश पटेल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस बार भी नर्मदा जयंती पर चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। श्री पटेल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 551 मीटर लंबी चुनरी को नर्मदा मैया को एक छोर से दूसरे छोर तक ओढ़ाया गया । दोनों तटों तक चुनरी ओढ़ाने के लिए 7 मोटरबोट व 8 नावों का सहारा लिया गया, दूसरे छोर पहुंचने के बाद चुनर को नर्मदा नदी के तट पर बांध दिया गया। पश्चात नर्मदा को ओढ़ाई जाने वाली चुनरी की पूजा करने के बाद उसे उत्तर तट से दक्षिणी तट तक मोटर बोट व नावों के सहारे लेकर गए। दक्षिणी तट की पूजा अर्चना के बाद वापस लौटे ओर माँ नर्मदा की आरती उतारी गईं। पूर्व विधायक पटेल सहित अन्य भक्तो ने पंचकुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति में भी भाग लिया। वही नर्मदा भंडारा समिति के तत्वाधान मे आयोजित विशाल भंडारे में हजारो श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लिया। श्री पटेल ने भोज के दौरान कन्याओं के पैर धुलाकर पूजन कर चुनरी ओढाकर दक्षिणा भेंट की गईं । इस अवसर पर ग्राम सरपंच मितलेश डावर, सुमारिया डावर, राजु राठौड़, किरता भाई, कमलेश पचाया, गोपाल भावसार, देवेन्द्र राठौड़, महेंद्र रावत, निर्मल राठोड़ सहित बड़ी संख्या मे भक्तगण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में डूब क्षेत्र के ग्राम झंडाना, कुलवट, महलगांव के अलावा आसपास के ग्राम वालपुर, गुनेरी, देलवानी, उमराली, सोंडवा, डही व आलीराजपुर से बड़ी संख्या में श्रृद्वालुजन नर्मदा दर्शन करने पहुंचे थे । शाम ढलते ही नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं ने दीपों की मालाएं नर्मदा जल में प्रवाहित की गईं । कार्यक्रम के आयोजक पटेल परिवार अलीराजपुर के मुकेश पटेल ने भक्तजनों एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया । चुनरी यात्रा कार्यक्रम एवं संपूर्ण कार्य को संपादित करने के लिए भक्तगण

कमलेश वर्मा, राजू राठौड़, गोपाल भावसार, निर्मल राठौर, दीपक राठौड़, संदीप राठौड़, घनश्याम चौहान आदि का सहराहनीय योगदान रहा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

हज यात्रियों के प्रशिक्षण,टीका-करण व स्वाथ्य परीक्षण हैतु एम.एस.मंसुरी (पाकीज़ा) द्वारा सम्पूर्ण सुविधा-युक्त शिविर का आयोजन किया गया     |     इंदौर से हज यात्रियों की फ्लाइट 12 को होगी रवाना, इस्तकबाल का सिलसिला हुआ शुरू     |         |     पंचायत भवन के ई-कक्ष में लगी भीषण आग, भीषण आग की लपटें देख मची अफरा तफरी     |     हज यात्रियों के प्रशीक्षण व टीका-करण हैतु मो.हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) को फिर मिला सैवा का अवसर     |     अलीराजपुर पुलिस ने ठाना है, शांतिपूर्ण मतदान कराना है।     |     सूत्रो से मिली जानकारी पूर्व विधायक मधोसिह डावर की बीजेपी में वापसी, कल आम्बुआ में वरिष्ठ नेताओं के बीच हो सकते है शामिल।     |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |