Ad2

फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में लिख गया मरने की वजह

धार जिले में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना बताया है.

कमल सोलंकी/धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना बताया है. मामला धार शहर के रामनगर का बताया जा रहा है.फिलहाल किस लड़की के लिए उसने ऐसा कदम उठाया है, उसका पता नहीं चल पाया है.

धार कोतवाली टीआई कमल सिंह पंवार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के पास से मिला सुसाइड नोट जब्त किया गया है. साथ ही फांसी लगाने की बात की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात भी कही है.टीआई कमल सिंह ने बताया कि धार के रामनगर में युवक ने कल शाम 5 बजे फांसी लगाई थी. युवक धरमपुरी का रहने वाला है, जिसका नाम महेश (पिता ओमकार भिलाला निवासी धरमपुरी) है

सूचना पर पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया. प्रारंभिक जांच में लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला पता चला है. लड़की कौन है कहां की रहने वाली है, इसका पता लगाया जा रहा है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |