असंतुलित होकर फुलझरी नाले मे पुलिया के निचे आईसर गिरी, आऐ दिन होती है दुर्घटना।
बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट
आम्बुआ:- दुर्घटना का पर्याय बना हुआ आम्बुआ ग्रामीण क्षेत्र फुलझरी नाले की पुलिया से एक मिर्ची भरा ट्रक नीचे जा गिरा किस्मत से कोई जनहानि नहीं हुई मगर दुर्घटना की फेहरिस्त में एक दुर्घटना और जुड़ गई
मिली जानकारी के अनुसार मिर्ची से भरा ट्रक आम्बुआ की ओर से आजाद नगर की ओर ट्रक क्रमांक M.H18 BG 2857 आ रहा था तभी फुलझरी नाले पर बनी प्राचीन पुलिया पर संतुलन खो देने के कारण पुलिया से नीचे जा गिरा दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई मगर इस दुर्घटना स्थल पर होने वाली वाहन दुर्घटनाओं की सूची में एक और दुर्घटना जुड़ गई। स्मरण रहे कि यह पुलिया जो की अंधे मोड़ पर स्थित है यहां अनेकों वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई जान भी गई तो कई अपंग हो चुके कई वाहन चकनाचूर हो चुके हैं पुलिया के दोनों तरफ गतिरोध बने होने के बावजूद वाहन चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और वाहन दुर्घटना हो जाती रही है घटना की सूचना पुलिस थाना आम्बुआ में ट्रक चालक द्वारा दी गई है।