Ad 1

मरीजों के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोताई बर्दास्त नहीं की जाएगी-विधायक पटेल

मरीजों के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोताई बर्दास्त नहीं की जाएगी-विधायक पटेल

विधायक श्रीमती पटेल ने रोगी कल्याण समिति की बैठक लेकर दिए उचित निर्देश

आदिल मकरानी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर  जोबट विधायक सेना महेश पटेल की अध्यक्षता मे सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक स्थानीय जनपद पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित हुई । इस अवसर पर अनुविभागिय अधिकारी राजस्व वीरेंद्रसिंह बघेल, कांग्रेसी नेता डॉ. आराम पटेल, उदयगढ़ बीएमओ डॉ. अमित दलाल, जोबट बीएमओ ड़ॉ. विजय बघेल, रोगी कल्याण समिति के सदस्यगण तथा दानदाता उपस्थित थे। बैठक में विधायक श्रीमती पटेल ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उचित निर्देश दिए । चिकित्सक गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार प्रदान करे, मरीजो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए । उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोताई बर्दास्त नहीं की जाएगी । बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इस हेतु ओपीडी शुल्क ₹10 भरती शुक्ल 30 र एक्स-रे शुल्क ₹50 निर्धारित किया गया ।अस्पताल परिसर में धूम्रपान करने वाले या तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के लिए ₹200 जुर्माना निर्धारित किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट में पीएम रूम के पास शेड निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़ में पार्किंग शेड, एक्स-रे रूम का जाणो उधार, लाइट व्यवस्था, गार्डन डेवलपमेंट आदि पर स्वीकृति प्रदान की गई ।

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |