Ad 1

विधायक पटेल ने अग्नि पीड़ित परिवार को घेरेलु सामग्री ओर सहायता राशि प्रदान की

विधायक पटेल ने अग्नि पीड़ित परिवार को घेरेलु सामग्री ओर सहायता राशि प्रदान की

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर  जिले के उदयगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धामंदा के स्कूल फलिए निवासी गणपत पिता सेवा (भूरा) का मकान अचानक बीती रात्रि को जलकर खाक हो गया । जिसमें रखे अनाज, खाद्य सामग्री, बर्तन, सेंटिंग का सामान ओर दरवाज़े चौखट जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए । घटना की सूचना मिलते ही जोबट विधायक सेना महेश पटेल शुक्रवार को ग्राम धामंदा पहुंची ओरमौका मुआयना किया । इस दौरान जोबट विधायक सेना पटेल ने पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुवे उन्हें घेरेलु सामान, खाद्य सामग्री वितरित की। साथ ही उन्होंने अपनी स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की सहायता प्रदान की, वही लगभग 25 हजार की घेरेलु ओर अनाज सामग्री भी दी। इस दौरान विधायक श्रीमती पटेल ने कहा की पीड़ित परिवार को हमारी ओर से यह राहत सामग्री ओर स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गईं है, इस संबंध मे कलेक्टर साहब से चर्चा कर उक्त पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता ओर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार का जीवन यापन अच्छे से हो सके ।

स्कूलों का किया निरिक्षण

इस दौरान विधायक श्रीमती पटेल ने ग्राम के स्कुल फलिए मे संचालित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला का भी निरिक्षण किया। प्राथमिक शाला मे उपस्थित बच्चो को मीनु अनुसार भोजन नही देने व शाला मे दर्ज संख्या के हिसाब से उपस्थित कम होने पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने शाला प्रबंधन शिक्षको बालक-बालिकाए की उपस्थित बढाने व बच्चो को मीनु अनुसार प्रतिदिन मध्यान भोजन दिया जावे  निर्देश दिए ।

इसी के साथ पीड़ित गणपत आदिवासी परिवार के लिए पीएम आवास की स्वीकृती के लिए जनपद उदयगढ को निर्देश दिए l विधायक श्रीमती पटेल ने उदयगढ मुख्यालय आकर काग्रेस कार्यकर्ताओ से रुबरु हुवे ओर आवश्यक चर्चा की । इस अवसर पर ग्राम धामंदा पुर्व सरपंच नाथु भाई, ग्राम पंचायत जाम्बुखेडा सरपंच कुवरसिह, ग्राम पंचायत उती पुर्व सरपंच जुवानसिह, कुवरसिह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानसिह मुजाल्दा, संगठन मंत्री नागरसिह वसुनिया, मगनसिह, राजा तोमर, शब्बीर भाई बोहरा, सोनु वर्मा सहित बड़ी सख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने लगाई फासी, की अपनी जिवन लिला समाप्त     |