जिले मे शिक्षक की बेटी ने मप्र लोक सेवाआयोग द्वारा आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी मे प्रदेश मे प्रथम स्थान पाया।
खलील मंसूरी उदयगढ़ मुख्यालय
अलीराजपुर जिले के ग्राम पिपलिया विकास खंड उदयगड़ के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक मुकामसिंह चौहान की बेटी डॉ. रिंकु चौहान व उनके दामाद डॉ लोकेन्द्र रावत का मप्र लोक सेवा द्वारा आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी(राजपात्रित अधिकारी ) के पद पर चयन हुवा है डॉ रिंकू चौहान ने एस. टी. मे मप्र मे प्रथम स्थान पाया व दामाद ने 28 वा स्थान पाया है डॉ रिंकू ने देश के जाने माने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान दिल्ली से एम. डी.व डॉ. लोकेन्द्र रावत शासकीय आयुर्वेद माहविद्यालय उज्जैन से एम. डी. किया है दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरुजन और समस्त साथी जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष्य रूप से एस सफलता मे सहयोग किया सबका धन्यवाद आभार व्यक्त किया