Ad2
Banner1

पिकअप में हो रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा, लाखो की अवैध शराब बरामद

खलील मंसूरी की रिपोर्ट ✍

उदयगढ़ थाना क्षेत्र मैं रात्रि गस्त के दौरान पिपलिया तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप को रोकने की कोशिश की तो पिकअप चालक बड़ी चतुराई से पिकअप लेकर भागने का प्रयास करते हुए खंडाला रोड मस्जिद के आगे भाग निकलने में सफल होने वाला था पर थाना प्रभारी छगन सिंह बघेल ने चतुराई से तुरंत टीम को अलर्ट मोड में लाकर उसकी घेराबंदी की गई ताकि उस पिक अप का सही से पीछा कर जप्त किया जा सके जब उसे पिकअप को घेराबंदी के माध्यम से पकड़ा गया तो वाहन चालक पिकअप वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा थाना प्रभारी के द्वारा उक्त पिकअप वाहन को चेक किया गया तो उसमें माउंट की करीब 246 पेटी शराब पाया गया तो उक्त वाहन को किसी अन्य वाहन के सहारे उस पिक अप को जप्त कर थाना परिसर उदयगढ़ में ले गए पिकअप वाहन मैं माउंट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर की और 186 पेटी भेज नंबर 0 71 जून 2023 प्रत्येक पेटी में 24 टिंन के डिब्बे प्रत्येक डिब्बे में 500 ml क्षमता का होना पाया गया प्रत्येक पेटी करीब ₹2000 कीमत की होकर कुल 372000 कीमत तथा अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की की 60 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर भर होकर प्रत्येक क्वार्टर में 180 म क्षमता का होना पाया गया प्रत्येक पेटी की कीमत 2500 रुपए कि कुल कीमत 150000 होना पाया गया शराब भरा वहां पिकअप MP 45G 2765 कीमत ₹600000 जप्त की गई शराब व वाहन की कुल कीमत 11 लाख 22 हजार है चालक द्वारा किए गए अपराध धारा 34 (2) 36,46 आबकारी एक्ट एक्ट के तहत पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया उक्त टीम मैं थाना प्रभारी छगन सिंह बघेल सउनि ज्ञान सिंह , जानू सिंह गढ़वाल भैरो सिंह भिंडे, रामवीर सेगर प्रधान आरक्षक गरवरसिंह आरक्षक मुनसिंह ,मडिया तूफान सैनिक धर्मेंद्र का विशेष सहयोग रहा

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

हज यात्रियों के प्रशिक्षण,टीका-करण व स्वाथ्य परीक्षण हैतु एम.एस.मंसुरी (पाकीज़ा) द्वारा सम्पूर्ण सुविधा-युक्त शिविर का आयोजन किया गया     |     इंदौर से हज यात्रियों की फ्लाइट 12 को होगी रवाना, इस्तकबाल का सिलसिला हुआ शुरू     |         |     पंचायत भवन के ई-कक्ष में लगी भीषण आग, भीषण आग की लपटें देख मची अफरा तफरी     |     हज यात्रियों के प्रशीक्षण व टीका-करण हैतु मो.हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) को फिर मिला सैवा का अवसर     |     अलीराजपुर पुलिस ने ठाना है, शांतिपूर्ण मतदान कराना है।     |     सूत्रो से मिली जानकारी पूर्व विधायक मधोसिह डावर की बीजेपी में वापसी, कल आम्बुआ में वरिष्ठ नेताओं के बीच हो सकते है शामिल।     |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |