Ad2
Banner1

भष्टाचार की जांच अप्रेल  2018 से जुलाई 2023 तक के कट्ठीवाड़ा बी ई ओ कार्यालय केभुगतान व वेतन भत्तोंकी जांच लेकिन दो-दो कर्मचारी देख रहे थे लेखा शाखा का काम 

खलील मंसूरी की रिपोर्ट  ✍

9977479922

जोबट तहसील के विकासखंड कट्ठीवाड़ा में बुधवार और गुरुवार को जांच दल ने जिन खातों में भुगतान हुआ है उन्हीं खातों को ओल्ड पर रख दिया। 11 सदस्य जांच दल का गठन किया गया था जिसमें से 9 सदस्य कट्ठीवाड़ा पहुंचे। खंड शिक्षा कार्यालय मैं एक से अधिक भिन्न नाम के कर्मचारी वेंडर लाभार्थी का नाम दर्शित हुआ। इसके चलते वित्तीय वित्तीय वर्ष और विगत 5 वर्षों 1 अप्रैल 2018 से लेकर 2023/ 2024 के समस्त भुगतान की जांच की जाएगी ।

दो/ दो कर्मचारी देख रहे हैं लेखा शाखा खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा मैं तो यह तो साफ होता है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भी जांच मैं शामिल किया जा सकता है 

जांच दल के द्वारा जाते /जाते खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा को पत्र के माध्यम से मेमोजारी कर गए। अब देखना है की खंड शिक्षाकार्यालय से क्या जवाब देंगे । संचनालय कोष एवं लेखा विभाग भोपाल कोषालय रिकॉर्ड में आहरण एवं संवितरण खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा का डी डी ओ कोड 4902506054 लाभार्थियों के नाम दर्शित है इस वजह से इन खातों में हुई राशि जमा के हेर फेर को देखते हुए इसके चलते वित्तीय वर्ष एवं विगत 5 वर्षों 1 अप्रैल 2018 से 2023/ 18 अगस्त तक कि भुगतानों की भुगतानों की जांच होना है सभी खाते के लिए खंड शिक्षा कार्यालय को एक मेमो पत्र जारी कर पांच सदस्य दल इंदौर रवाना हो गए। सोचने समझने वाली बात यह है कि जब जांच दल कट्ठीवाड़ा खंड शिक्षा कार्यालय में पहुंचा उसके पश्चात शाम को 5:00 बजे अलीराजपुर के लिए रवाना हुआ उसके बाद जांच दल कट्ठीवाड़ा पहुंचा ही नहीं।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |