Ad 1

भष्टाचार की जांच अप्रेल  2018 से जुलाई 2023 तक के कट्ठीवाड़ा बी ई ओ कार्यालय केभुगतान व वेतन भत्तोंकी जांच लेकिन दो-दो कर्मचारी देख रहे थे लेखा शाखा का काम 

खलील मंसूरी की रिपोर्ट  ✍

9977479922

जोबट तहसील के विकासखंड कट्ठीवाड़ा में बुधवार और गुरुवार को जांच दल ने जिन खातों में भुगतान हुआ है उन्हीं खातों को ओल्ड पर रख दिया। 11 सदस्य जांच दल का गठन किया गया था जिसमें से 9 सदस्य कट्ठीवाड़ा पहुंचे। खंड शिक्षा कार्यालय मैं एक से अधिक भिन्न नाम के कर्मचारी वेंडर लाभार्थी का नाम दर्शित हुआ। इसके चलते वित्तीय वित्तीय वर्ष और विगत 5 वर्षों 1 अप्रैल 2018 से लेकर 2023/ 2024 के समस्त भुगतान की जांच की जाएगी ।

दो/ दो कर्मचारी देख रहे हैं लेखा शाखा खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा मैं तो यह तो साफ होता है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भी जांच मैं शामिल किया जा सकता है 

जांच दल के द्वारा जाते /जाते खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा को पत्र के माध्यम से मेमोजारी कर गए। अब देखना है की खंड शिक्षाकार्यालय से क्या जवाब देंगे । संचनालय कोष एवं लेखा विभाग भोपाल कोषालय रिकॉर्ड में आहरण एवं संवितरण खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा का डी डी ओ कोड 4902506054 लाभार्थियों के नाम दर्शित है इस वजह से इन खातों में हुई राशि जमा के हेर फेर को देखते हुए इसके चलते वित्तीय वर्ष एवं विगत 5 वर्षों 1 अप्रैल 2018 से 2023/ 18 अगस्त तक कि भुगतानों की भुगतानों की जांच होना है सभी खाते के लिए खंड शिक्षा कार्यालय को एक मेमो पत्र जारी कर पांच सदस्य दल इंदौर रवाना हो गए। सोचने समझने वाली बात यह है कि जब जांच दल कट्ठीवाड़ा खंड शिक्षा कार्यालय में पहुंचा उसके पश्चात शाम को 5:00 बजे अलीराजपुर के लिए रवाना हुआ उसके बाद जांच दल कट्ठीवाड़ा पहुंचा ही नहीं।

कल मनाया जायेगा गाय गोहरी पर्व, एक बड़ी संख्या मे लगेगा मन्नत धारियों का मेला।     |     आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।     |     सहयोग संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन राकेश चौहान अध्यक्ष व गोविंद जोशी सचिव नियुक्त     |     गांजे के पौधे किये गये जप्‍त अवैध रूप से की जा रही थी गांजे की खेती।     |     संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरवा में असुविधाओं को लेकर जयस ने किया धरना-प्रदर्शन     |     जिला अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस वीर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.     |     अजाक्स एवं आकास संगठन कि आपत्ति के बाद सहायक आयुक्त ने आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए उच्च पद प्रभार के आदेश किये जारी     |     जिले के शिक्षकों को दीपावली पूर्व समस्त शेष एरियर देने की मांग, शासन के निर्देशों का नही होता समय पर पालन वाघेला     |     जमीनी विवाद के चलते हत्या, छोटे भाई ने बडे भाई को फावडे से पिटाई कर उतारा मौत के घाट, खून के रिश्ते को किया तार तार।     |