जल्सा कमेटी का हुआ पुनः गठन, सर्व सहमति से सलाऊद्दीन नवाबी को किया सदर नियुक्त
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍
अलीराजपुर- जिले की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था जल्सा कमेटी की शनिवार 19 अगस्त को बैठक रखी गयी जिसमें पूर्व समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से सदर पद के लिए सलाऊद्दीन नवाबी (सलाऊ भाई) को सदर नियुक्त किया गया । सदर पद के लिए सलाउद्दीन नवाबी का प्रस्ताव परवेज कुरेशी के द्वारा रखा गया जिस पर सहमति बनाई गयी वहीं नायब सदर के लिए पुर्व सदर साजीद मकरानी द्वारा इमरान मेव का प्रस्ताव रखा गया जिसे भी सहमति से प्रस्ताव पारित कर जिम्मेदारी दी गयी वहीं सचिव इमरान बागवान, खजांची रुहेल कुरैशी व इशहाक सहारा को बनाया गया। इस तरह से नवीन कमेटी का गठन सह सहमति से किया गया है।
आगामी ईद मिलादुन्नबी के सालाना जल्सा को लेकर समिति का नवीन गठन किया गया । पूर्व समिति की तरह नवीन कमेटी का कार्यकाल भी दो वर्ष का रहेगा दो वर्ष के बाद वर्तमान समिति पुनः नवीन समिति का गठन करेगी।
यह रहे उपस्थित
बैठक में सैयद मोहशीन बाबा, एजाज नवाबी, परवेज नवाबी, इस्हाक़ बच्चु सहारा, साजीद मकरानी 4 u , मेहमुद कुरैशी पेपु सैठ, इलियास गामा, इकबाल मदनी, सजाऊद्दीन नवाबी, भीकला भाई, रुहेल कुरैशी, वसीम भुरा बरकाती, अनवर निजामी, इमरान बागवान, यासीन मकरानी, अनवर बाबा, सद्दाम मोबाईल आदि मौजूद रहे।