Ad2
Banner1

जल्सा कमेटी का हुआ पुनः गठन, सर्व सहमति से सलाऊद्दीन नवाबी को किया सदर नियुक्त

जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍

अलीराजपुर- जिले की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था जल्सा कमेटी की शनिवार 19 अगस्त को बैठक रखी गयी जिसमें पूर्व समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से सदर पद के लिए सलाऊद्दीन नवाबी (सलाऊ भाई)  को सदर नियुक्त किया गया । सदर पद के लिए सलाउद्दीन नवाबी का प्रस्ताव परवेज कुरेशी के द्वारा रखा गया जिस पर सहमति बनाई गयी वहीं नायब सदर के लिए पुर्व सदर साजीद मकरानी द्वारा इमरान मेव का प्रस्ताव रखा गया जिसे भी सहमति से प्रस्ताव पारित कर जिम्मेदारी दी गयी वहीं सचिव इमरान बागवान, खजांची रुहेल कुरैशी व इशहाक सहारा को बनाया गया। इस तरह से नवीन कमेटी का गठन सह सहमति से किया गया है।

 आगामी ईद मिलादुन्नबी के सालाना जल्सा को लेकर समिति का नवीन गठन किया गया । पूर्व समिति की तरह नवीन कमेटी का कार्यकाल भी दो वर्ष का रहेगा दो वर्ष के बाद वर्तमान समिति पुनः नवीन समिति का गठन करेगी।  

 

यह रहे उपस्थित

बैठक में सैयद मोहशीन बाबा, एजाज नवाबी, परवेज नवाबी, इस्हाक़ बच्चु सहारा, साजीद मकरानी 4 u , मेहमुद कुरैशी पेपु सैठ, इलियास गामा, इकबाल मदनी, सजाऊद्दीन नवाबी, भीकला भाई, रुहेल कुरैशी, वसीम भुरा बरकाती, अनवर निजामी, इमरान बागवान, यासीन मकरानी, अनवर बाबा, सद्दाम मोबाईल आदि मौजूद रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक सेना पटेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने हेतु महामहिम राज्यपाल को लिखा पत्र।     |     विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक एवं स्थानीय अवकाश को लेकर जयस संगठन ने सोंपा ज्ञापन     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |     जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर कन्या कौशल शिविर का हुआ समापन।     |