Ad2

जल्सा कमेटी का हुआ पुनः गठन, सर्व सहमति से सलाऊद्दीन नवाबी को किया सदर नियुक्त

जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍

अलीराजपुर- जिले की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था जल्सा कमेटी की शनिवार 19 अगस्त को बैठक रखी गयी जिसमें पूर्व समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से सदर पद के लिए सलाऊद्दीन नवाबी (सलाऊ भाई)  को सदर नियुक्त किया गया । सदर पद के लिए सलाउद्दीन नवाबी का प्रस्ताव परवेज कुरेशी के द्वारा रखा गया जिस पर सहमति बनाई गयी वहीं नायब सदर के लिए पुर्व सदर साजीद मकरानी द्वारा इमरान मेव का प्रस्ताव रखा गया जिसे भी सहमति से प्रस्ताव पारित कर जिम्मेदारी दी गयी वहीं सचिव इमरान बागवान, खजांची रुहेल कुरैशी व इशहाक सहारा को बनाया गया। इस तरह से नवीन कमेटी का गठन सह सहमति से किया गया है।

 आगामी ईद मिलादुन्नबी के सालाना जल्सा को लेकर समिति का नवीन गठन किया गया । पूर्व समिति की तरह नवीन कमेटी का कार्यकाल भी दो वर्ष का रहेगा दो वर्ष के बाद वर्तमान समिति पुनः नवीन समिति का गठन करेगी।  

 

यह रहे उपस्थित

बैठक में सैयद मोहशीन बाबा, एजाज नवाबी, परवेज नवाबी, इस्हाक़ बच्चु सहारा, साजीद मकरानी 4 u , मेहमुद कुरैशी पेपु सैठ, इलियास गामा, इकबाल मदनी, सजाऊद्दीन नवाबी, भीकला भाई, रुहेल कुरैशी, वसीम भुरा बरकाती, अनवर निजामी, इमरान बागवान, यासीन मकरानी, अनवर बाबा, सद्दाम मोबाईल आदि मौजूद रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |