अलीराजपुर थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक चालक की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत पुलिस महकमे में शौक की लहर आपको बता दें पुलिस थाना अलीराजपुर में थाना मोबाइल वाहन पर ड्राइवर रंणजीत डुडवे की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी है ग्राम गिराला के समीप।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कै लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है मोके पर एसडीओपी श्रद्धा सोनकर थाना प्रभारी शिवराम तरोले मोके पर पहुंचे।