Ad 1

कट्ठीवाड़ा आगामी चुनावों को ले कर जनपद पंचायत कार्यालय में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻

कट्ठीवाड़ा तहसीलदार एवं रिटर्निग ऑफिसर हेमंत अग्रवाल की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की आयोजित की गई। बैठक में आगामी ज़िला पंचायत, जनपद, पंचायत एवं पंच चुनाव को ले कर चर्चा की गई। श्री अग्रवाल ने बताया चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु मतदाताओं जागरूक करने एवं मतदान दिवस के दिन मतदान करने आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन मतदान केंद्रों पर नेटवर्क सम्बधित समस्या है उन्हें चिन्हित कर रिसीवर लगाने की व्यवस्था की जायेगी। कट्ठीवाड़ा थाना प्रभारी मगनसिंह कटरा ने बताया कि गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगा कर सघन चेकिंग की जायेगी। असामाजिक तत्वों एवं गुंडा परवर्ती के लोगों पर विशेष ध्यान रखा जायगा एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नज़र रखी जायेगी।

बैठक में हेमंत अग्रवाल नायाब तहसीलदार एवं रिटर्निग ऑफिसर, सन्तोष रत्नावत नायाब तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मगनसिंह कटारा थाना प्रभारी कट्ठीवाड़ा, गोपाल राठौड़ प्रेम गुप्ता, अच्छेलाल प्रजापति बी.ई.ओ., इंदरसिंह पटेल कार्यपालन यंत्री, रमेश बामनिया, सुनील तोमर, आदि गणमान्य नागरिक एवं शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी की रिपोर्ट

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |