Ad 1

कट्ठीवाड़ा आगामी चुनावों को ले कर जनपद पंचायत कार्यालय में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻

कट्ठीवाड़ा तहसीलदार एवं रिटर्निग ऑफिसर हेमंत अग्रवाल की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की आयोजित की गई। बैठक में आगामी ज़िला पंचायत, जनपद, पंचायत एवं पंच चुनाव को ले कर चर्चा की गई। श्री अग्रवाल ने बताया चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु मतदाताओं जागरूक करने एवं मतदान दिवस के दिन मतदान करने आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन मतदान केंद्रों पर नेटवर्क सम्बधित समस्या है उन्हें चिन्हित कर रिसीवर लगाने की व्यवस्था की जायेगी। कट्ठीवाड़ा थाना प्रभारी मगनसिंह कटरा ने बताया कि गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगा कर सघन चेकिंग की जायेगी। असामाजिक तत्वों एवं गुंडा परवर्ती के लोगों पर विशेष ध्यान रखा जायगा एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नज़र रखी जायेगी।

बैठक में हेमंत अग्रवाल नायाब तहसीलदार एवं रिटर्निग ऑफिसर, सन्तोष रत्नावत नायाब तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मगनसिंह कटारा थाना प्रभारी कट्ठीवाड़ा, गोपाल राठौड़ प्रेम गुप्ता, अच्छेलाल प्रजापति बी.ई.ओ., इंदरसिंह पटेल कार्यपालन यंत्री, रमेश बामनिया, सुनील तोमर, आदि गणमान्य नागरिक एवं शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी की रिपोर्ट

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |