20 वर्षीय युवक ने लगाई फाँसी आत्महत्या का मामला युवक था शराब के नशे मे लगाई फासी
अलीराजपुर/आम्खुट पुनियावाट में एक युवक पेड़ से लटका मिला मामला आम्खुट के पुनयावाट का है जहां अदेसिह पिता केवल उम्र 20 वर्षीय ने अपनी ही पतलुन से फंदा लगाकर आत्महत्या करली फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है घटना शाम 4 बजे की है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू करदी है शव का पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सोप दिया गया है।