Ad 1

प्रशासन एवं पुलिस ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए दो मंजिला मकान को किया जमींदौज

विभिन्न प्रकार के 19 प्रकरण दर्ज आरोपी ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर घर का निमार्ण किया था

प्रशासन द्वारा जारी किये गए हैल्प लाइन नंबर पर मिली सूचना के आधार पर की गई कारर्वाई

अलीराजपुर अलीराजपुर जिले में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा महिला अपराध गुंडा तत्वों तथा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर लगातार कारर्वाई की जा रही है। बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध अतिक्रमण करने तथा उक्त संबंध में जानकारी देने हेतु हैल्प लाइन नंबर जारी किये गए थे। सूचना के आधार पर प्रशासन को प्राप्त शिकायत आधार पर जांच उपरान्त प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कारर्वाई करते हुए भाया उर्फ हिरला मानकर पिता जुरसिंह जाति भिलाला निवासी ग्राम बयडिया थाना सोंडवा पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना सोंडवा में 19 अपराध पंजीबद्ध है।

उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्याए मारपीटए बलवाए आम्सर् एक्टए शरीर संबंधी अपराध शासकीय कायर् मे बाधा एवं थाना सोंडवा का घेराव कर तोड़.फोड़ करना संबंधी अपराध पंजीबद्ध है। उक्त बदमाश के विरुद्ध समय.समय पर प्रतिबंधात्मक कायर्वाही की गई है। वर्ष 2011 में गुंडा बदमाश में सूचीबद्ध किया गया परंतु बदमाश की अपराधिक सक्रियता कम नहीं हुईए तब वषर् 2019 में उक्त पर जिला बदर की कारर्वाई की गई थी। बदमाश की पत्नी वतर्मान में जैतपुर सरपंच है। उक्त के द्वारा ग्राम जैतपुर में यात्री प्रतीक्षालय के पीछे की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दो मंजिला मकान बना लिया गया थाए जिसे आज प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त कारर्वाई करते हुए उक्त अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़कर नेस्तनाबूद करते हुए जमींदौज करने की कारर्वाई की गई। इस कायर्वाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सखाराब सेंगर एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांशी भंवर एसडीओपी सुश्री श्रृद्धा सोनकर सहित तहसीलदार रमेश मसारे थाना प्रभारी एसएस बघेल थाना प्रभारी बखतगढ एएस भाबर सहित पुलिस बल उपस्थित था।

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |