चोरों ने मोबाइल दुकान पर किया हाथ साफ, थाने के करीब मोबाईल दुकान पर हुई चौरी, चोरो के होसले बुलंद, रात्री गश्त पर उठरहे सवाल
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍
जोबट चोरीया रुकने का नाम ही नहीं ले रही है चोरों ने मोबाइल की दुकान पर किया हाथ साफ नगदी सहित लाखों रुपए के मोबाइलो पर किया हाथ साफ चोर दुकान के ताले तोड़कर चोरीकर कैश और मोबाइल ले गए आपको बता दें उक्त चोरी जोबट थाने के करीब चोरों ने एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोर दुकान से नगदी और मोबाइल सहीत सामान ले गए। फिलहाल चोरी हुए सामान और कैश का अंदाजा नहीं लगाया गया है उक्त घटना आजाद रोड चौराहा की है। जोबट थाना परिसर से लगभग कुछ मीटर की दूरी पर एक मोबाइल की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। रात्रि गश्त पर भी उठ रहे हैं कहीं सवाल क्या पुलिस रात्रि में गश्त करती है उसके बावजूद भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसको लेकर लोगों में रोष देखने को मिला है।
हुसैन मोबाइल शॉप के मालिक बुरहानी बोहरा द्वारा बताया गया की सुबह पास के दुकान मालिक इब्राहिम का फोन आया की उनकी दुकान का शटर उठा हुआ है। वह दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान के ताले टूटे हुए हैं और दुकान से कैश और लाखों रुपए के मोबाइल व कुछ सामान जो चोरी हो गया है। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। अभी तक चोरी हुए सामान और कैश का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है फिलहाल चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है थाने के करीब चोरी होना कोई चुनौती से कम नहीं है अब देखना है पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है या नहीं यह नगर में चर्चा का विषय है।