Ad 1

चोरों ने मोबाइल दुकान पर किया हाथ साफ, थाने के करीब मोबाईल दुकान पर हुई चौरी, चोरो के होसले बुलंद, रात्री गश्त पर उठरहे सवाल

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍

जोबट चोरीया रुकने का नाम ही नहीं ले रही है चोरों ने मोबाइल की दुकान पर किया हाथ साफ नगदी सहित लाखों रुपए के मोबाइलो पर किया हाथ साफ चोर दुकान के ताले तोड़कर चोरीकर कैश और मोबाइल ले गए आपको बता दें उक्त चोरी जोबट थाने के करीब चोरों ने एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोर दुकान से नगदी और मोबाइल सहीत सामान ले गए। फिलहाल चोरी हुए सामान और कैश का अंदाजा नहीं लगाया गया है उक्त घटना आजाद रोड चौराहा की है। जोबट थाना परिसर से लगभग कुछ मीटर की दूरी पर एक मोबाइल की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। रात्रि गश्त पर भी उठ रहे हैं कहीं सवाल क्या पुलिस रात्रि में गश्त करती है उसके बावजूद भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसको लेकर लोगों में रोष देखने को मिला है।

हुसैन मोबाइल शॉप के मालिक बुरहानी बोहरा द्वारा बताया गया की सुबह पास के दुकान मालिक इब्राहिम का फोन आया की उनकी दुकान का शटर उठा हुआ है। वह दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान के ताले टूटे हुए हैं और दुकान से कैश और लाखों रुपए के मोबाइल व कुछ सामान जो चोरी हो गया है। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। अभी तक चोरी हुए सामान और कैश का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है फिलहाल चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है थाने के करीब चोरी होना कोई चुनौती से कम नहीं है अब देखना है पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है या नहीं यह नगर में चर्चा का विषय है।

 

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |