अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻
कट्ठीवाड़ा। समीपस्त ग्राम पंचायत नानी वढ़ोई में नाले के समीप मिली महिला की लाश। महिला की शिनाख्त भूकली बाई पति कोलिया निवासी नानी सडली जिला छोटा उदयपुर गुजरात का होना बताया जा रहा हैं, जाती नायक के रूप में की गायी हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार मृतक महिला सोमवार को नानी सड़ली से बिना कुछ बताये नानी वढ़ोई के लिए रवाना हुई थी किंतु वह घर नहीं पहोची, साथ ही महिला के सुसराल वाले ने भी महिला के घर से निकले की कोई सुचना नहीं दी। कल शाम ग्राम वासियो ने एक महिला का शव नाले के पास पड़ा देखा एवं पुलिस को सुचना दी जिसके बाद पता चला के शव भुकली बाई का था। कट्ठीवाड़ा थाना प्रभारी एम एस कटारा ने बताया की पुलिस को ग्रामीणों की सुचना मिलते ही वे अपने दल के साथ मोके पर पोहचे एवं मौका मोयना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वस्थ केंद्र कट्ठीवाड़ा भेज दिया गया। श्री कटारा ने बताया की आस पास के लोगों से पूछने पर ज्ञात हुआ की महिला मानसिक रोगी थी और पहले भी सुसराल से बिना बताये मायके चली आती थी। श्री कटारा ने बताया की शव को शवपरीक्षा के लिए भेजा जा चूका अधिक जानकारी शवपरीक्षा के बाद ही मिल पाएगी।