Ad 1

नवीन रोड़ निर्माण हेतु ग्रामवासियो ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

आलीराजपुर। जिले के ग्राम आमखुट के पुनियावाट रोड़ नदी पर ब्रिज निर्माणधिन है, उनके पास से पूर्व से रोड था, वर्तमान में ब्रिज निर्माण होने से पूर्व से निर्मित रोड बंद हो गया। ब्रिज के पास एक नवीन रोड़ का निर्माण को लेकर युवा कांग्रेसी नेता जितु अजनार के नेत्रत्व मे ग्रामिणजनो ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी को सौपकर बारिष मे आने वाली समस्याओं को देखते हुवे शीघ्र निराकरण की मांग की। ग्रामिणजनो द्धारा सौपे गए ज्ञापन मे बताया कि पुनियावाट रोड़ नदी पर ब्रिज निर्माण होने से बंद हो गया है। यहां पर नवीन रोड़ का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। इस रोड़ से आवागमन मवडी फलिया आमखुट, तडवी फलिया पानगुड़ा, कुहा, ग्राम के लगभग 350 परिवारों के लोगो के द्वारा आवागमन होता है। ग्राम के फलिये के निवासी लोग रास्ता बन्द होने से संबंध में हमने ब्रिज के ठेकेदार से बात की जिन्होंने रोड निर्माण के लिए सहमत है, और जहा रोड निर्माण किया जाना वह भुमि भी शासकीय भूमि है जिस संबंध में हमने पटवारी से भी चर्चा की है। उक्त शासकीय भूमि पर ग्राम पुनियावाट निवासी श्री हटु पिता बालु द्वारा जबरन अतिक्रमण ग्राम पंचायत आमखुट में किया जाकर रोड पर बाधा उप्तन्न कर रहा है। जिससे ग्रामिणजन एवं जनता वर्षा ऋतु में अधिक परेशानियों हमारे स्कूल के बच्चो और शासकीय योजनाओं जेसे की 108, जननी एक्सप्रेस, आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है और हमारे दो लोग बह गए अभी तक ढेड बोडी तक नही मिली। हमारे ग्राम आमखुट के ग्रामिणों की वर्षा ऋतु में आने वाले समस्याओं को ध्यान में रखते हुये शीघ्र निराकरण करने की कृपा करें। ग्रामिणजनो ने इस संबध मे दो माह पुर्व एसडीएम कठिवाडा को भी आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया गया था। इस अवसर पर अमित बामनिया, अम्रत तोमर, मोरिसन बघेल, विपिन बघेल, सुरेंद्र बघेल, युसुफ भिंडे, संतोष रोनी, बसंत, अनुप, मुकेष आदि मोजुद थे। 

फोटो-ज्ञापन सोपते हुए ग्रामिणजन।

डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |