Ad2
Banner1

नवीन रोड़ निर्माण हेतु ग्रामवासियो ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

आलीराजपुर। जिले के ग्राम आमखुट के पुनियावाट रोड़ नदी पर ब्रिज निर्माणधिन है, उनके पास से पूर्व से रोड था, वर्तमान में ब्रिज निर्माण होने से पूर्व से निर्मित रोड बंद हो गया। ब्रिज के पास एक नवीन रोड़ का निर्माण को लेकर युवा कांग्रेसी नेता जितु अजनार के नेत्रत्व मे ग्रामिणजनो ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी को सौपकर बारिष मे आने वाली समस्याओं को देखते हुवे शीघ्र निराकरण की मांग की। ग्रामिणजनो द्धारा सौपे गए ज्ञापन मे बताया कि पुनियावाट रोड़ नदी पर ब्रिज निर्माण होने से बंद हो गया है। यहां पर नवीन रोड़ का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। इस रोड़ से आवागमन मवडी फलिया आमखुट, तडवी फलिया पानगुड़ा, कुहा, ग्राम के लगभग 350 परिवारों के लोगो के द्वारा आवागमन होता है। ग्राम के फलिये के निवासी लोग रास्ता बन्द होने से संबंध में हमने ब्रिज के ठेकेदार से बात की जिन्होंने रोड निर्माण के लिए सहमत है, और जहा रोड निर्माण किया जाना वह भुमि भी शासकीय भूमि है जिस संबंध में हमने पटवारी से भी चर्चा की है। उक्त शासकीय भूमि पर ग्राम पुनियावाट निवासी श्री हटु पिता बालु द्वारा जबरन अतिक्रमण ग्राम पंचायत आमखुट में किया जाकर रोड पर बाधा उप्तन्न कर रहा है। जिससे ग्रामिणजन एवं जनता वर्षा ऋतु में अधिक परेशानियों हमारे स्कूल के बच्चो और शासकीय योजनाओं जेसे की 108, जननी एक्सप्रेस, आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है और हमारे दो लोग बह गए अभी तक ढेड बोडी तक नही मिली। हमारे ग्राम आमखुट के ग्रामिणों की वर्षा ऋतु में आने वाले समस्याओं को ध्यान में रखते हुये शीघ्र निराकरण करने की कृपा करें। ग्रामिणजनो ने इस संबध मे दो माह पुर्व एसडीएम कठिवाडा को भी आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया गया था। इस अवसर पर अमित बामनिया, अम्रत तोमर, मोरिसन बघेल, विपिन बघेल, सुरेंद्र बघेल, युसुफ भिंडे, संतोष रोनी, बसंत, अनुप, मुकेष आदि मोजुद थे। 

फोटो-ज्ञापन सोपते हुए ग्रामिणजन।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |