साइबर जागरूकता अभियान के तहत ठगी को रोकने के लिए स्कूल व ग्रामीणो की दी समझाइश
जुबेर निजामी कि रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर/सोरवा आज थाना सोरवा थाना के अंतर्गत अलीराजपुर पुलिस कप्तान के नेतृत्व में गांव सायबर की ठगी रोकने के लिए बोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई द्वारा समझाइश दि गयी बताया की सायबर ठगी से केसे बचा जाए वही पुलिस स्टाप के द्वारा शासकीय व माध्यमिक विद्यालय बेहड़वा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़द्ला , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरवा एवं ग्रामवासी सोरवा व आने जाने वाले राहगीरों को साइबर संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक कियां गया तथा बताया गया की क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए यह संबंध में विद्यार्थी एवं लोगों को समझाइश दी गई साइबर संबंधित पेम्पलेट वितरित किए गए तथा कस्बा सोरवा में साइबर जागरूकता अभियान साइबर संबंधित जानकारी अलॉउशमेंट कर लोगों को जागरुक किया गया।