Ad2
Banner1

स्कुल में लगारहा ताला, शिक्षा प्राप्त करने के इंतजार में बच्चे

जुबेर निजामी कि रिपोर्ट ✍🏻
सूचना पर संकुल प्रभारी द्वारा एक बार माफ कर देने का हवाला दिया

आलीराजपुर:- जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था बदहाल है। कई स्कूल शिक्षक विहीन है और जिन स्कूलों में शिक्षक है,वहां शिक्षक ही नदारद रहते हैं। ऐसा ही एक मामला आलीराजपुर तहसील के ग्राम थोड़सिंधी की एक प्राथमिक विद्यालय मेरवाडी फलिये में देखने मिला। जहां बच्चे शिक्षक के आने का दिनभर इंतजार करते रहे,लेकिन शिक्षक विद्यालय में नहीं पहुंचे। मामला संज्ञान में तब आया जब गांव के सरपंच प्रतिनिधि संदीप वास्कले स्कूल में पहुंचे। हमारे प्रतिनिधि को संदीप ने बताया कि जब मैं स्कूल दोपहर 02:00 बजे पहुंचा तो बच्चे बाहर खेल रहे थे,और स्कूल के दरवाजे में ताला लटका हुआ था। मैंने बच्चों से चर्चा की तो जानकारी मिली कि वह 10:00 बजे से स्कूल पहुंचे हुए हैं,लेकिन शिक्षक नहीं पहुंची ।  इस बात की सूचना मैंने फोन पर संकुल प्रभारी को दी। लेकिन वे उन्हें एक बार माफ कर देने का हवाला देकर वहां नहीं पहुंचे। उसके बाद सीएसी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद वे वहां पहुंचे और पंचनामा बनाकर उच्च शिक्षा अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। संदीप द्वारा यह बताया गया कि उक्त स्कूल शिक्षक की इस प्रकार की अनियमितता पूर्व में भी कई बार देखने को मिली है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है,इसलिए इस बार पदस्थ शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने संबंधी मांग की बात कही है।

हमे सिकायत मिली है कि स्कूल में ताला लगा है वहां दो शिक्षक हैं दोनों मोजुद नहीं है जिसकी लिखित में पंचनामा बनाकर वरिष्ठ कार्यालय में बैज दिया जाएगा जो भी कार्यवाही करनी है वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।
वर्जन– हरदास कोरी प्रभारी प्राचार्य थोडसिंधी
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |