अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
आजाद नगर थाना की बरझर पुलिस चौकी के अन्तर्गत ग्राम बडगाव के मावडा फलिया के बुजुर्ग मगं पिता पांगला 55 वर्ष की लाश आम के पेड़ पर लटकी मिली परिजनों ने बताया बुजुर्ग मगन शुक्रवार से घर से गायब था आस पास तलाश भी की पर कोई पता नहीं चला शनिवार को मगन कि लाश को आम के पेड़ पर लटकी देखी गई बडगाव सरपंच पति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर बरझर पुलिस चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई, जानू सिंह गरवाल, भीमसिंह सिसोदिया, ने मर्ग कायम कर जांच में लिया शव को पीएम के लिए बरझर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।