चन्द्रशेखर आज़ाद नगर सांसद गुमान सिंह जी डामोर नगर पंचातय द्वारा राम मंदिर से आजाद गेट तक के सीसी रोड का भूमि पूजन किया
अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
आज चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में सांसद गुमान सिंह जी ड़ामोर साथ में विधायक महोदय सुलोचना रावत,जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल,पूर्व विधायक माधोसिंह डावर “, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, और नगर परिषद C M O इकबाल मनिहार ने भूमि पूजन ओर गेती मार कर राम मंदिर से आज़ाद गेट तक सीसी रोड का उद्धघाटन किया वार्ड नंबर 4 में भी कार्यक्रम में मोजुद रहे महिंद्रा पंचायत में भी रोड का भूमि पूजन किया इस कार्यक्रम में हुजैफा असद, मनीष शुक्ला, अजय जायसवाल, मोंटी डावर, और समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे