जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एआइजे प्रेसिडेंट द्वारा अपने पिता तथा उनके मित्र की स्मृति में डेड बाडी फ्रिज उपलब्ध कराया
आलिराजपुर:- जोबट क्षेत्र में एक आवश्यक व महत्वपूर्ण सुविधा की उपलब्धता की पूर्ति हो गई हैं। उल्लेखनीय हैं की अक्सर किसी की मृत्यु होने के बाद उसके अंतिम संस्कार में विभिन्न कारणों के चलते काफ़ी विलम्ब हो जाता है इससे कभी कभी शव में दुर्गंध आने लगती हैं ओर नुक़सानदेह बेक्टीरिया भी फैलने का भय उत्पन्न हो जाता हैं।
इसी परेशानी को दूर करने हेतु एडवोकेट स्व. श्री कमल किशोर जी सेन “बोस” एवं उनके अभिन्न मित्र स्व. श्री दिनेश कुमार अग्रवाल “जयु अंकल” की स्मृति में डेड बाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट को प्राप्त हो गया हैं, इसे उपलब्ध कराने वाले विक्रम सेन जो वरिष्ठ पत्रकार व एआइजे प्रेसिडेंट हैं पूर्व में आलिराजपुर क्षेत्र में दो फ़्रीज़र इस तरह के उपलब्ध करा चुके हैं।
जोबट क्षेत्र में इसकी आवश्यकता की पूर्ति हेतु चयन खत्री द्वारा श्री सेन को बताया गया था, इसके बाद तत्काल ही जोबट में भी इसे उपलब्ध कराया गया हैं।
बीएमओ डॉक्टर विजय बघेल ने इसे प्राप्त करते हुए बताया की जोबट क्षेत्र में महीने में क़रीब 20 मृत्यु होती हैं जिसमें कोई आकस्मिक दुर्घटना से होने से होने वाली मृत्यु से शव को बाहर भेजने की स्थिति में या शव किसी अन्य शहर से जोबट या किसी गाँव में लाने की स्थिति में शव में ख़राबी का भय रहता है डेड बाडी फ़्रीज़र प्राप्ति होने से अब एसा नहि होगा यह ज़रूरी आवश्यकता की पूर्ति होने पर बीएमओ डॉक्टर विजय बघेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश अग्रवाल, पत्रकार वासुदेव वाणी, संजय वाणी तथा चयन खत्री उपस्थित थे।