अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
चन्द्रशेखर आजाद नगर अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज की खबर का असर खबर के बाद जागा प्रशासन देर आए दुरुस्त आए आजादनगर बना हादसो का गढ़ पिछले सप्ताह भर से जिले में सबसे ज्यादा दुर्घटना, हत्या, सुसाइड आजादनगर में देखने को मिली बीते दिनों से लगातार हो रही दुर्घटनाओ के चलते गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई यह कार्रवाई एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना आजाद नगर स्टाफ के साथ मिलकर जिला यातायात प्रभारी सुभाष सतपाड़िया के नेतृत्व में की गयी सुबह 8 बजे से आज़ाद नगर में आबादी क्षेत्र में जांच की गई इस दौरान ओवर स्पीड के चालान 7, बिना लाइसेंस के 4 सहित कुल 41 चालान बनाए इस दौरान 21 हजार से अधिक का सामान शुल्क वसूला गया जिले में मिलि ओवर स्पीड वाहन जिससे सामने से गुजरने वाले वाहन की गति ओनलाइन केमरे में रिकोर्ड हो जाती है जिससे ओवर स्पीड वाहनों पर कार्यवाही करने में आसानी होती है।
ये रहे उपस्थित
कारवाई में यातायात प्रभारी सुभाष सतपडिया , ओमप्रकाश पटेल एएसआई, एएसआई अवतारसिंह यादव, एएसआई अमरजुनवाल, जयकिशन शर्मा, प्रधान आरक्षक भावसिंह, प्रधान आरक्षक देवेंद्र शामिल रहे।