हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने जवेरिया कुरैशी का मुस्लिम समजन ने किया सम्मानित
अलीराजपुर:- माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी हाई स्कूल स्कूल के परीक्षा परिणाम में जिले के बच्चों ने बडी उपलब्धि प्राप्त की है हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में अलीराजपुर जिले में जुवेरिया कुरैशी पिता इसरार कुरैशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रभारी शहर काजी सैय्यद हनीफ़ मियां चिश्ती कादरी ने कहा बच्चे आगे बढे और भविष्य के अनुसार अलग.अलग फिल्ड का चयन करें प्रोत्साहित करते हुए लगातार कडी मेहनत करते हुए आगे बढने के लिए प्रेरित किया जवेरिया को पुष्पमाला से सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर —–
प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां, पार्षद साबीर बाबा, डाक्टर शकील सैख, मसुद अखतर एडवोकेट, सिराज तन्हा (सायर), जुनेद कुरेशी एडवोकेट, शाहीद मकरानी सदर जामा मस्जिद,सफी अजमेरी, मुसाईद शाह, अशरफ मास्टर, भुरु मकरानी, वहाब कुरेशी उपस्थित रहे,