अख़लाक़ नवाबी के साथ फेजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
आजादनगर इन दिनों आजादनगर घटनाओं का गढ़ बन गया है आओ दिन नई नई घटनाएं देखने को सुनने को मिल रही है घटनाएं भी ऐसी की सुनकर चौंक जाए हर दिन एक दो मौत, हत्या, सुसाइड, दुर्घटना जेसी भयानक खबरें सामने आ रही है। वहीं फिरदो बाईक की भिड़ंत में एक युवक की जान चली गयी जी हां हम बात कर रहे हैं आजादनगर के गांव बेहडवा से चंद्रशेखर आज़ाद नगर बाबा देव में दो मोटर साइकिल की आमने सामने जबरजस्त भिड़ंत हो गयी जिस मे अलकेश पिता कमल बामनिया 18 वर्ष निवासी बेहडवा चोकिदार फ़लिया, सहित एक ओर अन्य की मौत हो गयी मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजादनगर भेजा गया।