मोहन चौहान की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर इन दिनों ओवर स्पीड से हिदसो में हो रही बढ़ोतरी इन दिनों आदिवासी समाज में शादियों का सिजन चल रहा है जिसके चलते युवा तेज गति से वाहन चलाते हुए निकलते हैं जिसका खामियाजा उनके परिजनों को भुगतना पड़ता है ताजा घटना अलीराजपुर सें मथवाड़ मेंन रोड़ पर पुवासा में मोटर साईकील का तेज गति से बैलेंस बिगड़ने सें बाईक पर सवार दोनो युवको को गंभीर चोटे आयी है दोनो यूवक सड़क पर खुश से सने पड़े मौके पर पुलिस व ग्रामीणों द्वारा पहुच कर एंबुलेंस को सुचना देकर जिला अस्पताल भिजवाया दोनो युवक ग्राम अट्ठावा उमराली निवासी है।