अख्लाक नवाबी फैजल नवाबी ✍🏻
बरझर /आजाद नगर थाने की बरझर चौकी अंतर्गत तोरणिया के सिमाड फलिए में एक 12 वर्षीय युवती ने घर के अंदर लकड़ी की सीढ़ियों पर दुपट्टा बांध कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तोरणिया निवासी करण सिंह की 12 वर्षीय बालिका काजल ने घर के अंदर लकड़ी की सीढ़ियों पर दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली घटना सोमवार की बताई जा रही है काजल दोपहर 12 बजे से घर से गायब थी परिजनों द्वारा काजल को आसपास तलाश किया गया पर काजल का कहीं पता न चल जिसके बाद आज काजल का शव मेन रोड पर बने मकान में घर के अंदर लकड़ी की सीढ़ियों पर झूलता मिला परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई व जानु सिंह गरवाल ने मर्ग कायम कर जांच में लिया जोबट एस डी ओपी निरज नामदेव ने शव को फंदे से उतरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बरझर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।