चन्द्र शेखर आज़ाद नगर पुलिस की बड़ी सफलता 3 दिन पहले ग्राम छोटीपोल के बरझर फाटक पर हुए दर्द नाक हादसा में बालिका की मोत हुई
अख़लाक़ नवाबी के साथ फेजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
7 नामजद तीन गिरफ्तार घटना में उन्मादी लोगो ने ड्राइवर को वाहन सहित आग लगा दी थी, जिसमे ड्राइवर मगनसिंग पिता मानसिंग की मौत हो गई थी
एसपी महोदय के आदेश के बाद धारा 302 के तहत कायमी में 7 लोगो को चिन्हित कर दिया गया था। जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं । आरोपी राहुल पिता जुवान सिंह सिंघाड़ भील (24 ) निवासी छोटीपोल भाभर फलिया,
पांगलिया पिता बूचा सिंघाड़ भील ( 48) निवासी छोटीपोल तड़वी फलिया,राकेश पिता अकबर भाबर भील उम्र (26) साल निवासी छोटीपोल दीपला फलिया 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बाकी आरोपी भी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।