सूत्रो से मिली जानकारी पूर्व विधायक माधोसिह डावर की बीजेपी में वापसी, कल आम्बुआ में वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।
✍️अखलाक नवाबी की रिपोर्ट✍️
अलीराजपुर- जोबट विधानसभा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता माधोसिंह डावर की भारतीय जनता पार्टी में वापसी की संभावना। दस्तावेज के अनुसार, मंगलवार देर रात कैलाश विजय भागवत जी के साथ भाजपा के जिला प्रमुख सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें श्री माधोसिंह डावर को पुनः पार्टी में शामिल करने की चर्चा चल रही है, जिसमें कहा गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में माधोसिंह डावर पार्टी से बगावत कर सकते हैं। जोबट विधानसभा सीट से डूबे हुए चुनाव लड़े थे, जो 6 साल के लिए उन्हें छोड़कर चले गए थे, वर्तमान में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मधोसी डावर के व्यवहार को देखते हुए उन्हें पार्टी में वापस लाने की संभावना जताई है। ।। जब वे बगावत की तब वे मध्य प्रदेश वन मंडल निगम के अध्यक्ष थे तब उनका पद भी हटा दिया गया था। पार्टी से बाहर निकलने के बाद भी श्री डावर ने किसी भी दल का दामन नहीं थामा ना ही पार्टी के या किसी भी वरिष्ठ नेता के खिलाफ नहीं गए। उनका कहना था कि मुझे पार्टी से सिर्फ टिकट की शिकायत थी ना की पार्टी के विरोध में था. चुनाव में हार के बाद भी श्री डावर ने कहा था कि बीजेपी के ही सदस्य रहुगा ने मुझे छोड़ दिया हो या बाहर कर दिया हो।