Ad 1

सूत्रो से मिली जानकारी पूर्व विधायक मधोसिह डावर की बीजेपी में वापसी, कल आम्बुआ में वरिष्ठ नेताओं के बीच हो सकते है शामिल।

सूत्रो से मिली जानकारी पूर्व विधायक माधोसिह डावर की बीजेपी में वापसी, कल आम्बुआ में वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।

✍️अखलाक नवाबी की रिपोर्ट✍️ 

अलीराजपुर- जोबट विधानसभा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता माधोसिंह डावर की भारतीय जनता पार्टी में वापसी की संभावना। दस्तावेज के अनुसार, मंगलवार देर रात कैलाश विजय भागवत जी के साथ भाजपा के जिला प्रमुख सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें श्री माधोसिंह डावर को पुनः पार्टी में शामिल करने की चर्चा चल रही है, जिसमें कहा गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में माधोसिंह डावर पार्टी से बगावत कर सकते हैं। जोबट विधानसभा सीट से डूबे हुए चुनाव लड़े थे, जो 6 साल के लिए उन्हें छोड़कर चले गए थे, वर्तमान में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मधोसी डावर के व्यवहार को देखते हुए उन्हें पार्टी में वापस लाने की संभावना जताई है। ।। जब वे बगावत की तब वे मध्य प्रदेश वन मंडल निगम के अध्यक्ष थे तब उनका पद भी हटा दिया गया था। पार्टी से बाहर निकलने के बाद भी श्री डावर ने किसी भी दल का दामन नहीं थामा ना ही पार्टी के या किसी भी वरिष्ठ नेता के खिलाफ नहीं गए। उनका कहना था कि मुझे पार्टी से सिर्फ टिकट की शिकायत थी ना की पार्टी के विरोध में था. चुनाव में हार के बाद भी श्री डावर ने कहा था कि बीजेपी के ही सदस्य रहुगा ने मुझे छोड़ दिया हो या बाहर कर दिया हो।

 

दस्तावेजों के अनुसार कल अंबुआ में आम सभा के दौरान वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति में शामिल होंगे।

फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने लगाई फासी, की अपनी जिवन लिला समाप्त     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |