जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर नगर के सोरवा रोड बयडी फलियां में धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस जांच कर रही है मृतक का नाम दुधिया उम्र 55 निवासी बयडी फलियां घटना लग भग 4 बजे की बताई जा रही है
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भैजदिया गया है खबर लिखे जाने तक आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई थी पुलिस जांच में जुटी है थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने बताया आरोपी कोन है पुलिस पता लगा रही है।