अलीराजपुर पुलिस ने ठाना है, शांतिपूर्ण मतदान कराना है।
निष्पक्ष और निडर होकर करे मतदान, अलीराजपुर पुलिस कप्तान ने की जिले वासियो से अपील।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर पुलिस ने ठाना है,
शांतिपूर्ण मतदान कराना है।
अलीराजपुर दिनांक 01 मई 2024 पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के उददेश्य से संपूर्ण जिलें में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जाकर उनके विरुद्ध प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही की गई है। अलीराजपुर पुलिस टीम के द्वारा संपूर्ण जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। हर आने-जाने वाली पर नजर रखी जा रही है। 15 इण्टर स्टेट एवं 08 अंतरजिला चेक पोस्टों के माध्यम से लगातार वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग के द्वारा दिनाक 16 मार्च 2024 से आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। आदर्श आचार संहिता दिनांक से अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही की गई है तथा आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
आदर्श आचार संहिता के दौरान कुल व्यक्ति चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करने दौरान पुन अपराध घटित कर बाउण्ड औव्हर की शर्तों का कार्यवाही करते हुये, उनकी जमानत राशि जप्त की गई है। 1642 व्यक्तियों पर अंतिम बाउण्ड औव्हर की कार्यवाही की गई है, ताकि ये पाये। इसी प्रकार जिन असामाजिक तत्वों के द्वारा बाउण्ड औव्हर अवधि के उल्लंघन किया है, ऐसे 10 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 122 जाफों के तहत जिलाबदर की कार्यवाही- 35 बदमाशों को अलीराजपुर जिले की राजस्व सीमाओं से पृथक करनें हेतु जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही 11 आग्नेय हथियार जिनमें देशी कटटे, बंदूक एवं पीस्टल तथा 39 फालिये जप्त किये गये हैं।
वारन्टी तामीली
आदर्श आचार संहिता के दौरान कुल 330 वारण्टों को तमीली कराई गई, जिसमें से कई वर्षों से फरार ईनामी बदमाशों को गिरफतार करनें में सफलता अलीराजपुर पुलिस को मिली है। साथही इसी प्रकार गुजरात राज्य के अपराधों में वांछित 20 फरार बदमाशों को भी गिरफतार कर गुजरात पुलिस को सौंपा गया है।
चैक पोस्ट पर कार्यवाही
संपूर्ण जिले को 15 इण्टर स्टेट एवं 07 अंतरजिला चेक पोस्टों के द्वारा सील किया गया है। उक्त चैक पोस्टों पर अबतक करीबन 15 हजार से अधिक दो/चार पहिया वाहनो की चैकिंग की गई है। ज्ञात हो कि अलीराजपुर पुलिस की चैकिंग कार्यवाही अबतक 3078 चालान बनाये जाकर 20,10,600 /रुपये की समन शुल्क राशि वसूली गई है।
अवैध शराब पर कार्यवाही
आचार संहिता के दौरान अबतक कुल 538 प्रकरण अवैध शराब के बनाये गये हैं, जिसमें 42068 लीटर देशी/विदेशी शराब कीमती 1 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की जप्त कि गई है। अवैध शराब परिवहन के अंतर्गत 95 लाख रुपये के 08 वाहन भी जप्त हुये हैं।
चुनाव हेतु सुरक्षा व्यवस्था
सभी पुलिस अधिकारियो कर्मचारीयो को चुनाव संबंधी चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया जा चुका है । कुल- 610 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 110 क्रिटीकल मतदान केन्द्र है। इन मतदान केन्द्रों पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार फोर्स डिप्लायमेण्ट प्लॉन के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला पुलिसबल 478, कोटवार 674, जिला होमगार्ड- 88, एसएएफ- 01 कंपनी का स्थानीय बल एवं बाहर से प्राप्त बल मे 3 कंपनियां केन्द्रीय सुरक्षा बल, एसएएफ-02 कंपनी, सागर जिला पुलिस बल 180, 160 होमगार्ड, 200 रेल्वे पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा। 64 सेक्टर पुलिस मोबाईल, 12 क्यूआरटी टीमें भी चुनाव के दौरान तैनात रहेगी।
1 प्लाटून सीआरपीएफ कंपनी का बल इव्हीएम सुरक्षा मे 24 घण्टें तैनात रहेगा।
पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस की लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संपूर्ण तैयारियाँ लगभग अंतिम चरण मे है।
पुलिस कप्तान ने की अपील
आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। पुलिस कप्तान राजेश व्यास ने अलीराजपुर जिले की सम्पूर्ण आमजनता से अपील कि है की लोकतंत्र के इस पर्व मे सभी अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनावे। निर्वाचन सम्पन्न कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है,