लुट के आरोपी अब पुलिस से दूर नही, लुटेरो की जानकारी देने पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा कोई पहचानता हो तो पुलिस को दे सूचना फुटेज इमेज वायरल।
वीडियो में नजर आईं बाइक पुलिस ने जारी की तस्वीरें, पुलिस की पांच टीम कर रही है जांच।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर जोबट में सराफा दुकान में बंदूक और फालिये के दम पर लुटने वाले बाइकर्स सीसी टीवी में कैद हुए हैं। पुलिस ने कुछ सीसी टीवी की तस्वीरें वायरल की हैं, जिनमें बाइक पर सवार बदमाश नजर आ रहे हैं। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है। प्रासंगिक फुटेज घटना स्थल से कुछ ही दूरी की बताई की जा रही हैं। लुटेरो को तलाशने के लिए पुलिस की पांच टीम लगी है, जो लगातार तलाश कर रही है, इन दिनों जोबट में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रही है, जब की जन प्रतिनिधि भी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो लुटेरो को पकड़ें के लिए पुलिस भी दिन रात मेहनत कर रही है।
मामला क्या है
जोबट 24 मई को सुबह करीब 11 बजे बाइक पर सवार लुटेरो ने जोबट के सर्राफा दुकान में मुह छुपाकर सात किलो से अधिक चांदी सहित एक सोने की चेन को लुट कर महिला को घायल कर भाग निकले थे लुटेरो ने पलक झपकते ही घटना को अंजाम दिया था जिसका वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
सुरक्षा को लेकर सवाल
नगर मे चर्चा का विषय तीन दिन बाद भी पुलिस लुटेरो तक नहीं पहुंच पाई है, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिया है हलाकी पुलिस कप्तान राजेश व्यास इस घटना को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं लुटेरो के सुराग या जानकारी देने वाले को 10,000 का इनाम देने की भी घोषणा की गई है, साथ ही अलग-अलग थानो से अपनी 5 होनहार पुलिस की टीम बनाकर लुटेरो की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बोरी क्षेत्र से कुछ संदिग्ध को उठाया है अब देखना है कि पुलिस को कितनी सफलता मिलती है।