बेटी के साथ फांसी पर झूली महिला, मा भी अपनी बैटी के साथ लटकी फंदेपर की जिवन लीला समाप्त
अलीराजपुर/जोबट:- गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई रंगीता पति राकेश आयु 22 वर्ष निवासी भीलखेडी ने अपनी एक वर्षीय दुधमुंही बच्ची वर्षा को पहले फांसी के फंदे पर टांगा व उसके पश्चात स्वयं को भी फांसी के फंदे पर झुल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना जोबट थाना क्षेत्र के गांव भीलखेड़ी का है. जहां कल शाम अज्ञात कारणों के चलते नवविवाहिता रंजीता राकेश (23 वर्ष) ने अपनी 1 वर्षीय बेटी वर्षा के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों की फंदे पर लटकती लाश मिली है.
आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। मृतक महिला के पति राकेश ने पुलिस थाना जोबट पहुंचकर सूचना दी कि मैं कल दिनांक 24 नवंबर को घर से मजदूरी करने जोबट शहर गया हुआ था एवं मेरी मां भी जोबट सब्जी विक्रय करने गई हुई थी। कल शाम मेरी पत्नी व बच्ची के अलावा कोई नहीं था। शाम करीब 6 बजे मैंने घर जाकर देखा तो पाया कि मैं पत्नी रंजिता व एक वर्षीय पुत्री वर्षा अलग-अलग फांसी के फंदे पर झुलते मिले। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।