Ad 1

चिलचिलाती धूप और लू के थपेडों के बीच चैक पोस्टों पर अपने दायित्व को निभा रहे कोरोना वारियर्स 

प्रत्येक आने-जाने वाले की थर्मल स्क्रीन कर कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दे रहे 

अलीराजपुर- चिलचिलाती धूप और गर्म लू के थपेडों के बीच जिले की विभिन्न चैक पोस्टों पर तैनात कोरोना वारियर्स जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रयासों में लगे है। उक्त चैक पोस्टों पर तैनात कर्मचारी प्रत्येक आने-जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, संबंधित व्यक्ति की टै्रवल हिस्ट्री सहित अन्य जानकारी ले रहे है ताकि उक्त व्यक्ति के माध्यम से कोरोना संक्रमण जिले में प्रसारित ना हो पाए। इस कार्य में लगे कर्मचारी पूरी मुतैदी के साथ अपने दायित्व को निभा रहे है। उक्त चैक पोस्टों पर प्रत्येक आने-जाने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग की जाकर यदि कोई व्यक्ति कोरोना संभावित लक्षण वाला पाया जाता है तो उसका कोविड टेस्ट भी कराया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिषा निर्देशन में जिले की सीमा के प्रवेश मार्गों सेजावाडा, भाडाखापड, छकलता सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग टीमें जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, आयुष, पुलिस, शिक्षा विभाग का मैदानी अमला तैनात किया गया है। साथ ही उक्त टीम में सम्मिलित सदस्य आने-जाने वालों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी देकर भी जागरूक कर रहे है। चैक पोस्ट पर बगैर मास्क तथा सोल डिस्टेन्सींग का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

चैक पोस्ट पर तैनात डॉ. जितेन्द्र मुजाल्दा, डॉ. जितेन्द्र मोरी, श्री मनोहर वाणी सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों ने बताया हमारा प्रयास है कि जिले में आने वाले व्यक्तियों के माध्यम से कोरोना का संक्रमण का प्रसार नहीं हो। इसके लिए हम लोगों को समझाइा देने के साथ-साथ उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय तथा टीकाकरण के लिए भी जागरूक कर रहे है।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |