Ad 1

निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत द्वारा किया गया  

निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत द्वारा किया गया  

अतहर रिजवी की रिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कट्ठीवाड़ा अस्पताल परिसर में माननीय प्रधानमंत्री महोदय की जनस्वास्थ्य से जुडी महत्वकाक्षी योजना प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना “आयुष्मान भारत” अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान भवः निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत द्वारा किया गया उक्त स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड बनाने, आभा हेल्थ आई डी बनाने के साथ साथ धीरज अस्पताल बड़ौदा (गुजरात) के चिकित्सा विशेषज्ञो ने उपस्थित होकर क्षेत्र के ग्रामवासीयो को विभिन्न जटील बिमारीयो का परिक्षण कर उपचार प्रदान किया। उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में खबर लिखे जाने तक 327 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार प्रदान किया गया। इसके साथ ग्रामीणो का आगमन निरंतर जारी था। साथ ही प्राथमिक उपचार उपरांत उच्च जॉच / उपचार हेतु चिन्हांकित मरीजों को आगामी दिनांक- 05.10.2023 गुरूवार को धीरज अस्पताल बड़ौदा द्वारा निःशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाकर पूर्ण उपचार प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री भदु जी पचाया, मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील जी कनेश, स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधी श्री गोविन्दा जी गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जनरल भाई चौहान, श्री आशीष जी गुप्ता, जिला भाजपा मंत्री श्री प्रवीण जी चौहान, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री विजय जी बामनिया, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री जयराज जी जादव एवं विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० कैलाश कल्याणे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयदीप जमींदार, डॉ० गीत वर्मा, डॉ० दीपक पटेल एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

उक्त जानकारी विभाग मिडिया प्रभारी श्री आतिश भगोरे, बी.ई.ई. द्वारा प्रदान की गई।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |