Ad2
Banner1

ऑपरेशन हेलो के तहद लौटी लोगो के चेहरे की मुस्कान, गुम हुए कुल 52 मोबाइल लौटाए, सभी ने दिया अलीराजपुर पुलिस को धन्यवाद

ऑपरेशन हेलो के तहद लौटी लोगो के चेहरे की मुस्कान, गुम हुए कुल 52 मोबाइल लौटाए, सभी ने दिया अलीराजपुर पुलिस को धन्यवाद
जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर-जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन हेलो के तहद आज पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास  द्वारा कुल 52 लोगो को खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए गए जिनकी कीमत लगभग सात लाख पचास हजार रुपये थी। अलीराजपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन हैलो अभियान पिछले दो सालों से चलाया जा रहा है जिसमे आवेदकों के गुम या चोरी हुए फोन को ट्रेस कर उन्हें लौटाया जाता है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने बताया कि पिछले दो सालों में अलीराजपुर पुलिस द्वारा कुल तीन सौ से भी ज्यादा मोबाइल फोन ट्रेस कर लौटा दिए गए है जिनकी बाजार में कीमत तकरीबन पचास लाख से भी ज्यादा होती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जब आवेदनकर्ता को मोबाइल लौटाए गए तो उनके चेहरे की खुसी का ठिकाना नही था। आवेदनकर्ता में मध्यप्रदेश होमगार्ड के अधिकारी व पुलिस के आरक्षक का भी मोबाइल फोन था । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को अपने हाथों से मोबाइल लौटाए गए साथ ही साथ भविष्य में ऐसी लापरवाही न करे जिससे मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाये यह समजाईश भी दी गयी।

सभी आवेदकों ने दिया अलीराजपुर पुलिस को धन्यवाद

हमारे संवाददाता द्वारा जब आवेदकों से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन नही था कि उनका खोया हुआ मोबाइल फोन कभी मिल पाएगा। ग्राम छकतला की छात्रा यशोदा ठकराव ने बताया कि उनके जीवन में मोबाइल की क्या अहमियत है जब उनका मोबाइल चोरी हुआ था तो उन्होंने उम्मीद ही नही की थी कि भविष्य में अब कभी मुझे मेरे मोबाइल वापस मिल जयेगा। लेकिन जब अलीराजपुर पुलीस से उनके पास कॉल आया कि आपका मोबाइल ट्रेस कर लिया गया है तब उनकी खुसी का ठिकाना नही था। यशोदा ने बताया कि किस तरह एक माध्यम वर्ग का व्यक्ति मोबाइल खरीदता है और जब उसका मोबाइल गुम हो जाता है तो उस पे क्या बीतती है ये वही जान सकता है उन्होंने मोबाइल को अपनी कार्बन कापी बताते हुए अलीराजपुर पुलिस के इस सहारनिय कार्य के लिए बहुत धन्यवाद दिया।

अलीराजपुर सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा जिसके लिए अलीराजपुर पुलिस कप्तान राजेश व्यास द्वारा भी सायबर टीम की सराहनीय कार्य के लिए प्रसंसा की गई। ये रहे मोजुद साइबर टीम के नाम- प्रधान आरक्षक दिलीप चौहान आरक्षक प्रमोद भायडिया आरक्षक राहुल तोमर

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |