Ad 1

दारुल उलूम गुलशने गौसिया में सालाना जलसा में बच्चों ने पेश किए दीनियात कार्यक्रम

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍

अलीराजपुर दारुल उलूम गुलशने गौसिया बहारपुरा (मंसुरी चोक) नाजिमे आला हजरत हारून अली सरपरस्त सैय्यद मोहसिन मियां की जानिब से दिनाँक 18/12/2024 को शहर के बहारपूरा स्थित गुलशने दारुल उलूम गुलशने गौसिया में बच्चों का सालाना जलसा जामा मस्जिद के समाज भवन में हुआ। सोमवार रात्रि में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने दीनियात संबंधित प्रस्तुतियां देकर दाद बटोरीं। बच्चों ने हम्द, नात-एक-नबी, तकरीर और सवालों जवाब से उपस्थितों की दाद बटोरी तिलावत-ए-कलाम पाक से कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चीयों ने नात शरीफ पेश की। वहीं बच्चीयों के समूह ने मनकबत पेश किए। इस दौरान बच्चों ने पड़ोसी के हुक़ूक़ बयान, पानी पीने, खाने और वुजू के आदाब व सुन्नात बताई। वहीं रसूल पर पेश की गई तकरीर की खूब सराहना हुई। सैयद मोहसिन मियां ने बच्चों की हौसला आफजाइ की। और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बचपन में सीखी हुई बातें हमेशा याद रहती हैं। 

प्रोग्राम में बच्चीयों की वालदा, परिवार के सदस्य, रिश्तदार, मौजूद रहे। दारुलउलूम के नाजिमे आला हजरत हारून अली सरपरस्त सैय्यद मोहसिन मियां की जानिब से क़ुरआने पाक का हदिया दिया गया

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |