Ad 1

अलीराजपुर SDOP थाना प्रभारी यातायात विभाग द्वारा चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व बस मे समस्त वैध दस्तावेज रखने व क्षमता से अधिक यात्रीयों का परिवहन नही करने की समझाईश दी गई

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर वरिष्ठ कार्यालय अधिकारीयों के निर्देशानुसार जिला अलीराजपुर मे संचालित होने वाली यात्री बसों / वाहनो की यातायात पुलिस अलीराजपुर व्दारा सघन जांच की जाकर विभिन्न प्रकार के यात्री वाहनों के दस्तावेज जैसे परमीट, बीमा, फिटनेस, PUC, लायसेंस आदि की चैंकिग की गई और बसों के चालक – परिचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व बस मे समस्त वैध दस्तावेज रखने व क्षमता से अधिक यात्रीयों का परिवहन नही करने की समझाईश दी गई । साथ ही प्रातः 12/00 बजे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर के कार्यालय मे बस संचालकों की बैठक आयोजित की गई जहा उपस्थित बस मालिकों को अपनी बसों को दुरुस्त रखने व सभी वैध दस्तावेज साथ रखने, ओव्हर लोड नही चलाने व बस मे आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखने आदि सम्बधी समझाईश दी साथ ही उन्हे बताया गया की सभी अपनी बसो के ड्रायवरों / चालकों को हिदायत दे की बसो की गति नियत्रण मे रखे और ओव्हर स्पीड न करें अपनी और यात्रीयों की सुरक्षा का दायित्व आपका है ।

ये रहे उपस्थित

बैठक मे SDOP अलीराजपुर अश्वीनि कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, यातायात थाना प्रभारी सुबेदार अर्जुन वास्केल, RTO आफीस से इन्द्रजीतसेन गुप्ता, यातायात स्टाफ, राठौड़ बस मालिक राजेश राठौड़, डावर बस संचालक रितेश डावर, पंचोली बस संचालक आशुतोष पंचोली, छाबड़ा बस मालिक, नगर पालिका से श्री सुनील कापड़िया व अन्य लोग व बस प्रतिनिधी उपस्थित रहे 

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |