बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन

बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन

जुबेर निजामी की रिपोर्ट

अलीराजपुर।आगामी 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाए जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन राजवाड़ा के समीप स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण में बजरंग भक्त मंडल के तत्वाधान में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा शाम को निकाली जाएगी। बजरंग भक्त मंडल के मीडिया प्रभारी कांतिलाल राठौड़ ने बताया कि बजरंग भक्त मंडल के सदस्यों ने इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पूर्ण भक्तिमय स्वरुप में मनाई जाएगी, जिस हेतु बजरंग भक्तों की बैठक का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने आयोजन के विषय में अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने एकमत हो कर निर्णय लिया गया कि हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर परिसर को विशेष साज सज्जा से सुसज्जित किया जाएगा। साथी शोभायात्रा में पुरुषों के द्वारा सफेद परिधान व महिलाएं केसरिया व पीले परिधान में शामिल होगी। मंदिर में प्रातः 5.55 बजे बाबा की जन्मोत्सव आरती उतारी जाएगी। श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर परिसर से ढोल-ढमाकों के साथ शोभायात्रा शाम 6 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी, जो सिनेमा चौराहा, प्रताप गंज मार्ग, रणछोड़राय मार्ग, आमला लाइन, बस स्टैंड, नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा, वाणी मोहल्ला, रामदेव मंदिर चौराहा होते हुए पुनः सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुँचेगी जहाँ शोभा यात्रा का विराम होगा। जिसके पश्चात सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। रात्रि में बजरंग भक्त मंडल द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ भी किया जाएगा। 

सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में बजरंग भक्त मंडल के गोविंद जोशी, कृष्णकांत सोमानी, महेश बेडिया, कांतिलाल राठौड़, जेएल राठौड़ , कृष्णकांत नगवाडिया , नरेश सारडा, अजय शर्मा, प्रिंस सोनी, अली भाटिया, हरे कृष्ण शर्मा, रमेशचंद्र राठौड़, ओमप्रकाश राठौड, अरविंद सोमोनी, चंदू राठी, राजाराम राठौड़ , नाथूलाल राठौड़, महिला मंडल सदस्य नीलम शर्मा, प्रियंका शर्मा, रिना शर्मा, सुनिता शर्मा, प्रांजल शर्मा सहित महिला मंडल की अन्य सदस्य व बजरंग भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आभार पुजारी मनोज शर्मा ने माना। मंडल सदस्यों ने नगरवासियों से इस पुनीत आयोजन में अधिक संख्या में सहभागिता करने का निवेदन भी किया।

ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |