इंदौर से हज यात्रियों की फ्लाइट 12 को होगी रवाना, इस्तकबाल का सिलसिला हुआ शुरू
इंदौर से हज यात्रियों की फ्लाइट 12 को होगी रवाना, इस्तकबाल का सिलसिला हुआ शुरू
✍️इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
आलीराजपुर। अल्लाह के पवित्र घर काबा की जियारत की हसरत के साथ हज मुसाफिरों की फ्लाइट की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। हज यात्रियों की फ्लाइट इंदौर से 12 मई को रवाना होगी। इधर हज की तारीख नजदीक आते ही मुस्लिम समाज में हज पर जाने वाले आजमीनों का इस्तकबाल प्रोग्राम शुरू हो गया है।
हज मामलों के जानकार इरफान मंसूरी ने बताया कि इंदौर एंबार्केशन पॉइंट से प्रति हज यात्री 55 हजार रुपए अधिक लगने से इस बार इंदौर से सिर्फ 160 हज मुसाफिर रवाना होंगे। ऐसे में मध्य प्रदेश के अधिकांश हज यात्रियों ने अपना एंबार्केशन प्वाइंट मुंबई चुना है। इंदौर से रवाना होने वाले हज यात्रियों की फ्लाइट की तारीख 12 मई रहेगी। हाजियों को 10 मई को सुबह 10 बजे तक सदर बाजार स्थित हज हाउस में रिपोर्टिंग करना होगी। खास बात यह है कि इस बार अधिकांश मुस्लिम समाज के लोगों की हज पर जाने की दिली तमन्ना पूरी हुई है, क्योंकि प्रदेश को पहली बार अधिकतम कोटा मिला है। इधर अलीराजपुर में एहले सुन्नत वल जमात के नायब सदर हाजी सिराज खान मंसूरी के निवास पर हज यात्रियों का इस्तकबाल प्रोग्राम हुआ। इसमें डही, सुसारी, कुक्षी, धामनोद, सुंद्रैल, बड़वानी, सहित अन्य जगह के रिश्तेदार पहुंचे। यहां हज पर जाने वाले हाजी सैयद अफजल दादा चिश्ती शहर काजी अलीराजपुर, सैयद हनीफ मियां दादा साहब चिश्ती प्रभारी शहर काजी अलीराजपुर, सादिक भाई एल्ची अलीराजपुर, निसार खान ठेकेदार अलीराजपुर, अनवर भाई फिटवेल अलीराजपुर, तौसीफ एल्ची अलीराजपुर, निजाम भाई मुंबई, मोहम्मद भाई मंसूरी अंजड़ का रिश्तेदारों और मुस्लिम समाज के अन्य लोगों ने इस्तकबाल किया। तमाम हज पर जाने वाले आजमीनों को मुबारकबाद देते हैं हुए उनसे दुआ और सलाम करने की दरखास्त की। हजयात्रियों ने कहां वे मक्का-मदीना पहुंचकर सभी के हक में और खासतौर पर अपने वतन हिंदुस्तान में अमन और तरक्की के लिए दुआ करेंगे। इस दौरान फिरोज मंसूरी आलीराजपुर, हाजी फिरोज मंसूरी सुन्द्रैल, जाकीर भाई अंजड़, शब्बीर भाई बड़वानी, इरफान मंसूरी डही, अलाउद्दीन मंसूरी डही, इरफान भाई महेश्वर, ईसामुद्दीन भाई आलीराजपुर, फरीद मंसूरी आलीराजपुर, लालू भाई आलीराजपुर, सलीम बाबा आलीराजपुर, मुबारिक भाई आलीराजपुर आदि मौजूद रहे।