यातायात विभाग का अनूठा प्रयास केसे करा रहे है लाकडाऊन का पालन घर बैठे करा रहे है नगर का भ्रमण
कोरोना महामारी के चलते प्रशासन की और से जारी आदेश मे अलीराजपुर में 17 मई तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा ऐसे मे अनावश्यक बाजारो मे घुमने वालो को पुलिस ने अस्थाई जेल भी भेजा मगर फिर भी लोग बाज नही आ रहे है। पुलिस जब पूछती क्यों घूम रहे है। तो लोग नये नये बहाने बना देते है। पुलिस को झूठ बोल कर अपने आप को धोका दे रहे है। आप लाइव वीडियो में देख भी सकते कैसे कैसे लोग बहाने बनाते नजर आते है। जबकी पुलिस प्रशासन चिलचिलाती धुप मे नगर के प्रमुख चौराहो पर अपने कर्तव्य का पालन करते हुऐ अपनी ड्यूटी कर रही है। जनता का भी फर्ज बनता है की पुलिस प्रशासन का सहयोग करे घरों मे रहे सुरक्षित रहे।
इसी कडी मे अलीराजपुर यातायात प्रभारी सुभाष सतपडिया द्वारा अनूठा तरीका निकाला जिससे लोगो को सोशल मिडिया पर फेसबुक के जरिये जागरुक कर समझाईश दे रहे है। लाकडाऊन में अनावश्यक घुमने वालो को पनिशमेंट उठक बैठक लगवा रहे जो आप ऑनलाइन देख सकते है। नगर के हर मोहल्ले, गलियों में जाकर बिना वजह घरों से बाहर बैठने वालों को सख्त हिदायत दी जा रही है। कि घरों में रहे मास्क लगाये, सोसालडिटेन्स का पालन करे। बिना वजह बाजार में ना घूमे। ऑनलाइन में एक फायदा ये भी हो रहा है की लोग उठक बैठक न करने के डर से घरों से ही नही निकल रहे है। जिससे इन दिनो नगर मे भीड भी कम नजर आ रही है।साथ ही दुकाने भी जो चोरी छुपके खुलती थी। वो भी अब नही खोल रहे है। साथ ही जनता को नगर का भ्रमण घर बैठे ऑनलाइन करा रहे है ये अनूठा तरीका है। जागरुकता फैलाने का जिसके चलते फेसबुक पर काफी सारे लोग जुड रहे है। और नगर का लाईव भ्रमण कर घर बैठे देख रहे है।
क्या कहा यातायात प्रभारी ने
इस संबंध मे जब हमारे संवाददाता ने यातायात प्रभारी से ऑनलाइन लाईव कवरेज को लेकर जानकारी चाहि तो बताया की हमारा उद्देश्य लाइव दिखाना यह है की लोग जो छोटी छोटी गलतियाँ करते है जैसे मास्क न लगाना, सब्जी खरीदते वक्त दुरी न बनाना एक बाइक पर दो या तीन लोग सवार होना इन गलतियों पर उन्हे समझाईश देना और दूसरों ऐसी गलतियों से रोकने के लिये लाईव दिखाया जा रहा है जिससे लोगो की गलतियाँ जनता को दिखाना ताकी और लोग ऐसी गलतियाँ न करे इससे हमे काफी हद तक संक्रमण रोकने मे मदद मिलेगी।