Ad 1

डाइट अलीराजपुर में जनशिक्षकों का FLN सम्बन्धी 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 

 

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीराजपुर द्वरा दिनांक 24 से 28 जून 2024 तक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार FLN आधारित जनशिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है 
कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 24 जून को जिला पंचायत सी.इ.ओ. श्री अभिषेक चौधरी के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी की उपस्तिथि में संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन एवं डाइट अलीराजपुर की छात्राध्यापकों द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना के साथ हुआ अतिथियों का स्वागत डाइट प्राचार्य श्री अर्जुन सिंह सोलंकी, प्रशिक्षण प्रभारी श्री के.सी. सिसोदिया एवं रतलाम से पधारे जनशिक्षक मोहन सिंह सोलंकी द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन पीपल संस्था के अनुप दुबे ने किया एवं आभार डाइट फेकल्टी श्री अलसिंह तोमर ने प्रकट किया इस अवसर पर जिले के APC-अकादमिक श्री जितेन्द्र चौहान एवं रतलाम जिले की निपुण प्रोफेशनल अनन्या शर्मा भी उपस्थित रहे प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु राज्य स्तर से प्रशिक्षित 6 मास्टर ट्रेनर्स भी उपस्थित रहे स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम में 5 दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रशिक्षण प्रभारी श्री के.सी. सिसोदिया ने प्रस्तुत की

रतलाम जिले से आये 84 जनशिक्षकों को संबोधित करते हुए श्रीमान अभिषेक चौधरी जी ने प्रशिक्षण हेतु सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए जनशिक्षकों के कर्तव्यों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा की आप सभी को विद्यालयों की विभीन्न शैक्षणिक गतिविधियों का नियमित निरिक्षण करना है एवं शिक्षकों एवं विद्यर्थियों को अकादमिक सपोर्ट भी करना है

सभी प्रशिक्षनार्थियों के लिए 5 दिवसीय आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था डाइट परिसर में ही की गयी है

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |