आलीराजपूर: माहे मोहर्रम की चाँद रात को जुलस-ए-हुसैन बडे अदब से निकाला गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में इस्लामी परचम लेकर कर्बला के शहीदों की याद में नारे बुलंद किए और तबर्रुक तकसीम किया। सोमवार को मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सरताज वारसी के नेतृत्व में जुलुस-ए-हसैनी का आगज जामा मस्जिद चोक से प्रभारी शहर काजी असफाक मिया,सैय्यद सैय्यद मोहसिन बाबाशहर मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी नगरपालिका उपाध्यक्ष साबिर बाबाजलसा कमेटी अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी , समाज सेवी सिराज तन्हा, साजीद मकरानी 4u , तसद्दुक जिया TJ चंदेरी सहित मुस्लिम समाज शहर उपाध्यक्ष शाहनवाज वारसी , मुस्लिम समाज सह सचिव फैजल नवाबी सहित समाज के वरिष्ठ और युवा मोजुद रहे। वही
सैयद असफाक मिया व सैयद मोहशीन बाबा साहब के हाथो परचम कुशाई की गई।
यह जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से गुजरता हुआ वापस जामा मस्जिद चोक पर मुकम्मल हुआ। हजरत हुसैन के चाहने वालों ने जलूस के रास्ते में प्याऊ लगाये। जुलूस में आये कमेटी की ओर से सभी का शुक्रिया अदा किया गया। जुलूस में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस -ए- हुसैन में अपने वतन के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जुलूस मे आऐ सभी हजरात का दफ्तर दारुल कजात व शहर मुस्लिम कमेटी की और से आभार तसद्दुक जिया चंदेरी TJ चंदेरी ने माना।