अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मालवा प्रांत का तीन दिवस प्रांत अधिवेशन नीमच में आयोजित हुआ।
इसमें विभिन्न जिलों के लिए दायित्व सौंपे गए।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिले के परिषद् के दो नेताओं को महत्वपूर्ण दायित्व दिए परिषद् के अनुसार ग्राम वालपुर के रहने वाले रोहित सस्तीया को झाबुआ और अलीराजपुर दोनों जिले का विभाग संयोजक बनाया गया।
रोहित सस्तीया अब तक अलीराजपुर जिला संयोजक का दायित्व संभाल रहे थे।
सस्तीया महज 20 वर्ष की उम्र में ही परिषद में अन्य कहीं अहम जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं उधर संगठन ने अलीराजपुर जिला संयोजक का पद ग्राम आमझेरी के मदन डावर को दायित्व दिया है। दोनों पदाधिकारी की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया।
रोहित सस्तीया बहुत ही कम उम्र में अलीराजपुर जिले में शिक्षा सुधार हेतु बड़े से बड़ा आंदोलन व प्रदर्शन किया है।
नवीन दायित्व मिलने के बाद रोहित सस्तीया ने कहा कि इस दायित्व का में पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाहन करूंगा।