पुलिस को मिली बडी सफलता व्यापारी के यहा हुई बडी चोरी का किया खुलासा।
पुलिस को मिली बडी सफलता व्यापारी के यहा हुई बडी चोरी का किया खुलासा।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर एम.जी.रोड पर हुई सनसनीखेज बडी चोरी का खुलासा बीच बाजार में हुई बडी चोरी से शहर में फेल गई थी सनसनी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित कर 20000 के ईनाम की गई थी घोषणा मात्र पाँच दिनों में पुलिस द्वारा चोरी करने वाली गैंग को चोरी गये माल के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस की चार टीमों द्वारा दिन-रात सतत् कडी मेहनत के बाद पाई सफलता
चोरी गया कुल मश्रुका 16,42,070/-( सोलह लाख बयालिस हजार सत्तर) रूपये का बरामद शातिर चोरों के कोड वर्ड में की गई बातों से पुलिस कर सकी चोरी गये जेवरों की बरामदगी घटना का विवरण

